November 21, 2024

छ.ग में ओबीसी वर्ग को काग्रेस पार्टी में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जावे

बिलासपुर.  छ.ग. पिछड़ा महासंघ द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याममूरत कौशिक,जिलाध्यक्ष सालिकराम यादव एवं वरिष्ठ सलाहकार अम्बिका कौशिक उत्तम सोनी, डॉ संतोष साहू एवं अधिवक्ता लवकुश साहू ने कहा कि छ.ग में ओबीसी वर्ग को काग्रेस पार्टी में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जावे। कुल 51 सामान्य सिटो में कम से कम 39 टिकिट ओबीसी के लोगो को दिया जाये। साथ ही बिलासपुर लोक सभा में कम से कम 4 विधानसभा क्षेत्र से हमारे पिछड़ा महासघ से जुड़े हुये या अन्य जो भी जीतने लायक ओबीसी के दावेदार है, उन्हे टिकिट दिया जावे। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक ने पत्रकारो से कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी जी जाति जनगणना एवं ओबीसी को सामाजिक न्याय दिलाने की गांरटी की बात कर रहे है तो छ.ग. में उसे अमल में लाये जाये। छ.ग. में कांग्रेस की सरकार है तो जाति जनगणना हो जानी चाहिये थी जैसे कि बिहार राज्य में हो गई। छ.ग. में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया लेकिन कुछ दिनों बाद ओबीसी आरक्षण के खिलाफ याचिका दायर करने वाले कुणाल शुक्ला को कबीर शोध पीठ संस्थान का अध्यक्ष बनाकर उपकृत कर दिया गया।अतः हम कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी. छ.ग. कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मांग कर रहे है कि बिलासपुर लोक सभा मे कम से कम 4 विधान सभा में ओबीसी के लोगो को टिकिट दिया जाये और पूरे छ.ग. में कम से कम 39 सीटों में ओबीसी के लोगो को टिकिट दिया जाये।
पिछड़ा महासंघ ने भारतीय जनता पार्टी से भी मांग किया है कि छ.ग. में ओबीसी मुख्यमंत्री घोषित किया जाये तथा बेलतरा विधान सभा क्षेत्र से ओबीसी के दावेदार को टिकिट दिया जाये। प्रेसवार्ता में महासंघ के सालिकराम यादव, अंबिका कौशिक, डॉ. संतोष साहू अधिवक्ता लवकुश साहू,उत्तम साहू, वैज्ञानिक कीर्ति कश्यप, श्रीमती पूजा प्रजापति,श्यामा मानिकपुरी,सीमा साहू, गंगा साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मां सतबहनियां दाई मंदिर चांदनी चौक कुदुदण्ड में  जगत जननी मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना किया 
Next post पुलिस परेड मैदान में व्यापारी संघ मनाएगा दशहरा महोत्सव
error: Content is protected !!