ओडिशा नंबर की गाड़ियों का छत्तीसगढ़ में प्रवेश बंद किया

रायगढ़. जिला टेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों द्वारा अपने पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 10 बजे से तमनार टपरिया बॉर्डर एवं रेंगलपाली बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में ओड़िसा नंबर की गाड़ियों को छत्तीसगढ़ में प्रवेश से रोक रहे हैं। यूनियन ने प्रशासन को दिए अपने ज्ञापन में पूर्व में ही अपनी सारी समस्याओं का विस्तार पूर्वक उल्लेख कर दिया था उन्होंने बताया था कि ओडिशा यूनियन के द्वारा एवं वहां पर खिंडा खदान में ट्रांसपोर्ट के द्वारा छत्तीसगढ़ की गाड़ियों को लोडिंग नहीं दिया जाता एवं वहां पर दादागिरी की जाती है साथ ही साथ ओडिशा में अलग भाड़ा और छत्तीसगढ़ की गाड़ियो को कम भाड़ा दिया जाता है जबकि सारे गाड़िया ओडिशा से माल लाकर रायगढ़ की फैक्ट्रियों में खाली करती है 2 दिन तक कोई पहल ना होने पर 14 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से तमनार के साथ ही  रायगढ़, छाल के सभी सदस्यों ने सड़क पर उतर कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। यूनियन के सदस्यों का कहना है कि जब तक इस विषय पर सामान्य नियम के तहत कार्य शुरू नहीं होता तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे और ओडिशा की गाड़ियों को छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं दिया जाएगा वही उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की उग्रता या कोई भी ऐसी कार्य जिससे कि कानून बाधित हो वह नहीं किया जा रहा है और ना ही किया जाएगा उन्होंने रायगढ़ जिले की आम जनता सामाजिक सेवी संस्थाएं राजनीतिक पार्टियां मीडिया से भी सहयोग की अपेक्षा की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!