Offer! iPhone 12, iPhone 11 सीरीज और इन Mobile Phones पर 17000 तक की छूट


नई दिल्‍ली. Apple के स्मार्टफोन्स यानी iPhones खरीदने का शौक करीब करीब हर किसी को होता है. लोग ऑफर का भी इंतजार करते हैं कि कब इन मोबाइल फोन्‍स पर डिस्‍काउंट मिले और वो कम कीमत में iPhones खरीद सकें. अगर आप भी ऐसा ही कुछ प्‍लान कर रहे थे, तो यहां हम आपको आईफोन पर बेस्‍ट ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

17000 रुपये तक की छूट
Maple Online और Offline Stores पर iPhone 12 series, iPhone 11 series, iPhone XR और iPhone SE 2020 मॉडल्स पर 17000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

5000 रुपये का कैशबैक

Maple Online और ऑफलाइन स्टोर्स पर Apple के हालिया लॉन्च फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 12 Pro Max के 128GB स्टोरेज मॉडल पर 13,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें 8000 रुपये डिस्काउंट के रूप में और 5000 रुपये का कैशबैक HDFC Bank cards से खरीदारी पर मिल रहा है. वहीं आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 127,900 रुपये है, लेकिन 13 हजार की छूट के बाद यह फोन आपको महज 1,14,900 रुपये में मिल जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!