अधिकारी कर्मचारी समय पर अपने दफ्तर में बैठेंगे अधिकतर समस्या दूर हो जायेगी – अटल
जल समस्या निवारण शिविर चपोरा में शामिल हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर.कोटा विधानसभा के चपोरा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अटल श्रीवास्तव शामिल हुए अटल श्रीवास्तव ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कोटा विधानसभा क्षेत्र में बिजली की बहुत बड़ी समस्या है, ट्रांस्टफार्मर की जरूरत है यदि कोटा में सबडिवीजन आफिस बना दिया जाये तो समस्या का निदान संभव है। कोटा में डीई दफ्तर खोलने की मांग विधायक ने की। विधायक ने संबोधित करते हुए कहा अधिकतर स्कूलों की हालत जर्जर है, खेल के मैदान मरम्मत करने योग्य है। राशन कार्ड, प्रधानमंत्री अवास जैसे कार्यो के लिए भी लोगों को अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ता है। अटल श्रीवास्तव ने कहा यदि अधिकारी व कर्मचारी समय से अपने दफ्तर में नियमित बैठे तो अधिकतम समस्या दूर हो जायेगी। सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को तभी पूरा मिलेगा जब अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा पूर्वक करेंगे। उन्होंने राजस्व विभाग संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने की बात कही। वहीं जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र के लिए स्कूलों के माध्यम से ही प्रयास होना चाहिए।