June 26, 2021
राजभाषा विभाग की ई-पत्रिका बिलासपुर मंडल दर्पण का हुआ विमोचन
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में आज दिनांक 25.06.2021 को मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय की अध्यक्षता, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी वेदिश धुवारे की विशेष उपस्थिति में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ई- बैठक संपन्न हुई | इस बैठक में अशोक कुमार ओझा, प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर(लाइन) ने जनवरी-मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई । स्वागत पश्चात बैठक में जनवरी – मार्च 2021 की तिमाही के दौरान विभिन्न विभागों में हुई राजभाषा प्रगति विषयक आंकडों पर आधारित पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया ।बैठक के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक के करकमलों से राजभाषा विभाग की त्रैमासिक ई-पत्रिका ’बिलासपुर मंडल दर्पण’ का विमोचन किया गया एवं बिलासपुर मंडल के राजभाषा हिंदी में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया ।