दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा संपन्न
बिलासपुर. सरकारी कार्यालयों में राजभाषा हिंदी में कामकाज को प्रोत्साहित करने और वृद्धि लाने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मुख्यालय में रेल तथा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए 14 सितंबर ‘हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य से लेकर 03 अक्टूबर 2023 तक राजभाषा पखवाड़ा 2023 चलाया गया । इस दौरान राजभाषा हिंदी से संबंधित विभिन्न प्रेरक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । राजभाषा पखवाड़ा 2023 का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह दिनांक 03 अक्टूबर, 2023 को श्री विजय कुमार साहू, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य में जोनल सभाकक्ष, मुख्यालय में आयोजित किया गया । सर्वप्रथम श्री शशि प्रकाश द्विवेदी, मुख्य राजभाषा अधिकारी ने अपर महाप्रबंधक महोदय का स्वागत किया और आयोजित की गई प्रतियोगिताओं और विजेताओं के संबंध में जानकारी दी । इस अवसर पर विजय कुमार साहू ने कहा कि राजभाषा पखवाड़ा के दौरान प्रतिभागियों में राजभाषा हिंदी के प्रति लगन एवं प्रेम उनके लेखन एवं प्रस्तुतियों में परिलक्षित हुई जिसके लिए सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई। इसके साथ ही राजभाषा पखवाड़ा 2023 के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं । इसके पश्चात अपर महाप्रबंधक महोदय के करकमलों से सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
अवगत हो कि 14 एवं 15 सितंबर 2023 को पुणे, महाराष्ट्र में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में प्रधान कार्यालय, मंडलों एवं कारखानों के राजभाषा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने द.पू.म.रेलवे, बिलासपुर का प्रतिनिधित्व किया । इसी कड़ी में दिनांक 18.09.2023 को हिंदी निबंध लेखन, टिप्पण आलेखन एवं वाक् प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । निबंध प्रतियोगिता के लिए विषय “राजभाषा की वर्तमान स्थिति एवं संभावनाएं” तथा “भविष्य के लिए अक्षय उर्जा – विकास और चुनौतियां” रखे गए जिसमें द.पू.म.रेलवे, बिलासपुर, मुख्यालय से प्रथम पुरस्कार रामनाथ पंडित, लेखा सहायक, द्वितीय पुरस्कार मनोरंजन कुमार झा, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी (लेखा), तृतीय पुरस्कार श्री देवेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक तथा चतुर्थ पुरस्कार श्री मनीष कुमार सिंह, मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक ने प्राप्त किया ।
इसी प्रकार हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री ललित कुमार दास, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, द्वितीय पुरस्कार श्री श्याम कुमार मौर्य, मुख्य सतर्कता निरीक्षक, तृतीय पुरस्कार श्री चूड़ामणि राठौर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ट्रैक मशीन) तथा चतुर्थ पुरस्कार श्री संतोष कुमार पाल, कार्यालय अधीक्षक (कार्मिक) ने प्राप्त किया । दूसरे सत्र में आयोजित वाक् प्रतियोगिता हेतु विषय “हिंदी के विकास में मीडिया की भूमिका” तथा “ग्लोबल वार्मिंग – कारण तथा निवारण” रखा गया जिसमें प्रथम पुरस्कार श्री संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ वंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी), द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद इमरान, मुख्य गाड़ी लिपिक (परिचालन), तृतीय पुरस्कार जे.एस.माधो, प्रधान आरक्षक (रे.सु.ब) ने प्राप्त किया ।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सचिवालय बिलासपुर के तत्वावधान में सदस्य केंद्रीय कार्यालयों हेतु दिनांक 20.09.2023 को हिंदी निबंध लेखन, टिप्पण आलेखन एवं वाक् प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । हिंदी निबंध प्रतियोगिता में “राजभाषा हिंदी की पूर्ण प्रतिष्ठा में बाधाएं एवं समाधान” तथा “आत्मनिर्भर भारतः अवसर एवं चिंताएं” विषय रखा गया जिसमें प्रथम पुरस्कार श्री विपुल बंसल, उप प्रबंधक (वि. एवं या.) सी.एम.पी.डी.आई., द्वितीय पुरस्कार श्री हेमंत सिंह राठौर, पंजाब नेशनल बैंक, तृतीय पुरस्कार श्री अभिषेक रंजन चुन्नु, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, महानिदेशक लेखा परीक्षा तथा चतुर्थ पुरस्कार भरत लाल तिवारी, कार्या.सहा., अधीक्षक डाकघर, बिलासपुर ने प्राप्त किया । हिंदी टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री बीरेंद्र सिंह, तकनीशियन-।, मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर, द्वितीय पुरस्कार श्री प्रमोद कुमार, कार्या. अधी., भंडार विभाग, द.पू.म.रे. बिलासपुर, तृतीय पुरस्कार शेख मोहम्मद नजीर, सहा. अधी.(प्र.), बुनियादी तसर रेशमकीट बीज संगठन तथा चतुर्थ पुरस्कार श्री दिनेश कुमार पाण्डु, रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर ने प्राप्त किया ।
दूसरे सत्र में आयोजित हिंदी वाक् प्रतियोगिता में विषय “हिंदी के प्रयोग प्रसार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का योगदान” तथा “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे और नुकसान” रखा गया जिसमें प्रथम पुरस्कार श्रीमती वंदना मिश्रा, वरिष्ठ फार्मासिस्ट, मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर, द्वितीय पुरस्कार श्री श्याम सुंदर प्रसाद, प्रबंधक, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, बिलासपुर, तृतीय पुरस्कार श्री तरूण सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बिलासपुर तथा चतुर्थ पुरस्कार श्री आदर्श वर्मा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बिलासपुर ने प्राप्त किया ।
दिनांक 21.09.2023 को रेल अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नराकास कार्यालयों के सदस्यों हेतु स्वरचित हिंदी काव्य पाठ, गीत एवं गज़ल गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें प्रथम पुरस्कार श्रीमती प्रियंका फुलझेले, कनिष्ठ लिपिक (कार्मिक), द्वितीय पुरस्कार श्री हर्षल नागदेवते, वरिष्ठ लिपिक (परिचालन), तृतीय पुरस्कार श्री सुरेश पैगवार, कनिष्ठ लिपिक (जनसंपर्क) तथा चतुर्थ पुरस्कार श्रीमती पुष्पा त्रिपाठी, कार्या. अधी. (कार्मिक) ने प्राप्त किया । नराकास कार्यालयों के सदस्यों हेतु स्वरचित हिंदी काव्य पाठ, गीत एवं गज़ल गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कारवी.के.द्विदेदी, स्नातकोत्तर शिक्षक (अंग्रेजी), जवाहर नवोदय विद्यालय, द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद परवेज, निरीक्षक (जी.डी.) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, तृतीय पुरस्कार श्री राकेश कुमार श्रीवास, लोको पायलट (गुड्स), मं.रे.प्र., बिलासपुर तथा चतुर्थ पुरस्कार श्री श्याम सुंदर प्रसाद, प्रबंधक, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, बिलासपुर ने प्राप्त किया ।
दिनांक 22.09.2023 को रेल कर्मचारियों के लिए हिंदी पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार श्री ललित कुमार दास, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, द्वितीय पुरस्कार तुहिन चटर्जी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ड्राइंग), तृतीय पुरस्कार नीलिमा वर्मा, सतर्कता निरीक्षक (इंजी.) तथा चतुर्थ पुरस्कार श्री बहादुर सिंह कंवर, मुख्य कार्यालय अधीक्षक ने प्राप्त किया । दिनांक 25.09.2023 को रेल कर्मचारियों के लिए राजभाषा हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से राकेश कुमार शर्मा, मुख्य नियंत्रक एवं श्री मोहम्मद इमरान, मुख्य गाड़ी लिपिक, (परिचालन), द्वितीय पुरस्कार श्री मनीष कुमार सिंह, मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक एवं श्री श्याम कुमार मौर्य, मुख्य सतर्कता निरीक्षक (सतर्कता), तृतीय पुरस्कार श्री अर्जुन कुमार सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एवं ललित कुमार दास, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (वाणिज्य), तथा चतुर्थ पुरस्कार श्रीमती सरला सिन्हा, लेखा सहायक एवं रामनाथ पंडित, लेखा सहायक (लेखा) ने प्राप्त किया ।
राजभाषा विभाग, मुख्यालय, द.पू.म.रेलवे बिलासपुर द्वारा रेलवे में राजभाषा की उत्तरोत्तर प्रगति सुनिश्चित करने की दिशा में विभिन्न विभागों में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारियों सहित राजभाषा नोडल कर्मचारियों के लिए दिनांक 29.09.2023 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में राजभाषा नीति, नियमों, विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं, वार्षिक कार्यक्रम, राजभाषा के प्रचार-प्रसार तथा मासिक रिपोर्ट तैयार करते समय आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों एवं उनके समाधान के संबंध में चर्चा की गई ।
शशि प्रकाश द्विवेदी, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक – । (मु.) लोकेश कुमार शर्मा के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में राजभाषा विभाग, प्रधान कार्यालय, द.पू.म.रेलवे, बिलासपुर के कर्मचारियों ने राजभाषा पखवाड़ा 2023 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सक्रीय सहयोग प्रदान किया ।