May 21, 2021
प्रदेश सरकार के विरोध में भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन
चांपा. टूलकिट मामले पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ षड़यंत्र रचते हुए की जा रही कार्यवाही के विरोध में पार्टी के निर्णयानुसार एवं व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह के आव्हान पर चांपा मे व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनंत थवाईत ने अपने निवास स्थान से धरना प्रदर्शन किया । कार्तिकेश्वर स्वर्णकार एवं
अनंत थवाईत ने कहा कि कांग्रेस उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ थानों मे झुठा शिकायत दर्ज़ करा रही है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उठाया जा रहा यह कदम गांधी परिवार को खुश करने की कोशिश हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा कथित रुप से कांग्रेस की टूलकिट का पर्दाफाश किया गया है तब से इस मामले पर राजनीति गर्मा गई है । भाजपा और कांग्रेस कथित टूलकिट को एक दुसरे का षड़यंत्र बताने मे लगे है।