समय रहते अधिकारी बिजली रेत व खाद की समस्या दूर राशन वितरण की तिथि बढ़ाये अन्यथा आंदोलन तेज होगा- अटल श्रीवास्तव

बिजली की ऑख मिचौली रेत की कालाबाजारी खाद की अनुपलब्धता राशन वितरण को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी कोटा ने विधायक के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय का घेराव किया

बिलासपुर करगीरोड कोटा: ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी कोटा के आव्हान पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह अरूण त्रिवेदी शिवदत्त पाण्डेय वरिष्ठ नेता सुरेश सिंह चौहान प्रकाश जायसवाल श्रीमती बिना मसीह श्रीमती माया मिश्रा शीतल जायसवाल सहित कांग्रेस के पार्षद पूर्व पार्षद जिला पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारी महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई किसान कांग्रेस ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ बिजली की आंख मिचौली रेत की खुलेआम कालाबाजारी अवैध भण्डारण और किसानों को खाद की अनुपलब्धता को लेकर एसडीएम कार्याल्य कोटा का घेराव किया। कोटा चौक से रैली के रूप में बस्ती होते हुए कॉग्रेसजन एसडीएम कार्यालय पहुंचे नारे बाजी की और एसडीएम नितीन तिवारी सीएससीईबी के अधिक्षण यंत्री सुरेश जांगड़े को ज्ञापन सौपा और ज्ञापन के साथ समस्याओं को 7 दिन के अंदर दूर करने की बात कही अन्यथा विभाग वाईस बड़ा आंदोलन किया जावेगा।
इस अवसर पर विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान विष्णुदेव साय सरकार शिक्षा स्वास्थ्य लचर कानून व्यवस्था से जनता परेशान है साथ ही बिजली की सप्लाई और रेत की अवैध उत्खन्न को रोकने में पूरी तरह नाकाम है, ठीक किसानी के समय किसानों को खाद विशेषकर डीएपी प्राप्त नहीं हो रही है। अटल श्रीवासतव ने कहा कि की बिजली रेत और खाद को लेकर जनता और किसानों के साथ कांग्रेस लगातार जिला ब्लॉक और प्रदेश में आंदोलन कर रही है मगर सरकार का ध्यान ट्रांसफर पोस्टिंग और सरकारी कार्यक्रम आयोजन कर जश्न मनाने में लगा हुआ है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि 3 महीने का राशन एक साथ देने का आदेश शासन का है लेकिन राशन दुकानों में अव्यवस्थ का आलम है राशन बटल नहीं पा रहा है, अंतिम तिथि 30 जून रखी गयी थी जिसे बढ़ाकर 7 जुलाई किया गया है विधायक ने मांग की कि तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई तक किया जावे। विधायक ने कहा कि शासन प्रशासन विधायक मंत्री किसानो मजदूरो और गरीबो की बात सुनने के बजाये प्रधानमंत्री की मन की बात सुन रहे है। कोटा विधानसभा क्षेत्र में आवास बनाने हेतु रेत की पूर्ती नहीं की जा रही है, रेत का अवैध उत्खनन कर कालाबाजारी हो रही है आवास का निर्माण रेत की कमी के कारण रूका हुआ है। शासन प्रशासन और संबंधित विभाग के मंत्री ज्ञापन में उठाये गये मुद्दो पर ध्यान दे अथवा कांग्रेसजन आंदोलन को बाध्य होंगे।
ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने कहा कि आज हम सब बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में किसानों की समस्या को लेकर ज्ञापन दे रहे है, जल्द समस्याओं को दूर कर कार्यवाही नहीं की जायेगी तो कांगेस के कार्यकर्ता विभागवार कार्यालयों का घेराव करेंगे।
घेराव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लच्छु महराज संतोष मिश्रा रजनी मरकाम फूलचंद अग्रहरी दिलीप श्रीवास कन्हैया गंधर्व अलीबाबा कश्यप लाला निर्मलकर अश्वनी टोडर अश्वनी उद्देश्य कमलू कश्यप कान्हा गुप्ता जब्बार खान देवेन्द्र कौशिक भरत पटेल आशोक आनंद शिव विश्वकर्मा चोलाराम नायक रिंकू दीक्षित पावक सिंह संतोष बघेल संजू चौहान परमेश्वर मिरी बसंत यादव मनोज साहू अनिल मसिह रहस यादव लक्ष्मीन बिंछवार मधु पाण्डेय सोनू मानिकपुरी सुन्नी निर्मलकर विनिता साहू नाजरा बेगम बसंत साहू राजू साहू आक्रोश त्रिवेदी अंकुर वैष्णव आनंद अग्रवाल शिवा पाण्डेय रवि रावत राजा रावत ईलियास खान चितरंजन शर्मा आर आर मिरी कुसुम सोनी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!