OMG! Pavitra Punia ने Eijaz Khan को दिया धोखा, घर के बाहर आते ही कर ली शादी?
नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के घर से बाहर आ चुकीं कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. घर से बाहर आने के बाद पवित्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. इस बीच पवित्रा पुनिया के एक वीडियो ने तो फैंस के होश ही उड़ा दिए हैं. वीडियो में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia Wedding) ब्राइडल गेटअप में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
लाल रंग के जोड़े में दिखीं पवित्रा पुनिया
लाल रंग के शादी के जोड़े में पवित्रा पुनिया को देखने के बाद एजाज खान के फैंस एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वाकई में उन्होंने शादी कर ली है? दरअसल ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में रहते हुए पवित्रा पुनिया, एजाज खान (Eijaz Khan) से अपने दिल की बात कह चुकी हैं. एजाज खान और पवित्रा पुनिया की नजदीकियां इस शो में काफी बढ़ी थीं. बात की जाए पवित्रा पुनिया के वीडियो की तो अगर आप ध्यान से देखेंगे तो ये किसी फोटोशूट से सामने आया वीडियो लग रहा है.
एजाज को विनर बनना देखना चाहती हैं पवित्रा
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने कहा था कि वह चाहती हैं कि मौजूदा सीजन के विजेता एजाज खान (Ajaz Khan) बनें. पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि एजाज खान इस शो को जीतें क्योंकि वह शो में अपनी एंट्री के बाद से खुद को साबित कर रहे हैं, इसलिए मैं उसके लिए सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रही हूं.’
बिग बॉस के फाइनलिस्ट
फाइनलिस्ट एजाज खान (Ajaz Khan) के अलावा शो में राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली, रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला और जैस्मीन भसीन हैं. इसके अलावा इस महीने शो में आए राखी सावंत, कश्मीरा शाह, विकास गुप्ता, अर्शी खान, राहुल महाजन और मनु पंजाबी भी प्रतिभागी के रूप में लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं.