December 30, 2021
ओमिक्रॉन का मिल गया ‘तोड़’, कोरोना वायरस के जंजाल से मिलेगा छुटकारा!
वॉशिंगटन. भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Covid-19 Omicron Variant) तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इस बीच ओमिक्रॉन का तोड़ मिल गया है और वैज्ञानिकों ने ऐसी एंटीबॉडी की पहचान की है जो ओमिक्रॉन और अन्य वैरिएंट को उन स्थानों को निशाना बनाकर निष्क्रिय कर सकते हैं, जो म्यूटेशन के बाद भी वास्तव में नहीं बदलते हैं.
ओमिक्रॉन समेत आने वाले नए वैरिएंट पर भी होगा प्रभावी
यह अध्ययन विज्ञान पत्रिका ‘नेचर’ में प्रकाशित हुआ है और इस रिसर्च से टीका तैयार करने और एंटीबॉडी (Antibody) से इलाज में मदद मिल सकती है जोकि न केवल ओमिक्रॉन (Omicron) ही नहीं, बल्कि भविष्य में उभरने वाले अन्य स्वरूपों के खिलाफ भी प्रभावी होगा.