November 23, 2024

यहां ओमिक्रॉन मचा रहा है भीषण तबाही, हॉस्पिटल हुए फुल, अब सड़कों पर हो रहा है इलाज

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. साल 2019 से इसने तबाही मताना शुरू किया. भारत में भी दूसरी लहर के दौरान कोराना ने भारी तबाही मचाई थी. हालांकि भारत में कोराना की तीसरी लहर की रफ्तार धीमी हुई है. लेकिन इस बीच हांगकांग में ओमिक्रॉन के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. खबरों के मुताबिक हांगकांग में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने घातक रूप ले लिया है. यहां कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है. स्थिति यह हो गई है कि अस्पताल के बाहर रखकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

हांगकांग में चल रही है कोरोना की 5वीं लहर

हांगकांग में कोविड-19 की जांच (Covid-19 Test) के लिए लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है. चीन की तरह यहां भी जीरो-कोविड पॉलिसी का पालन हुआ था. लेकिन बावजूद इसके लोगों को इतने बुरे संकट से गुजरना पड़ रहा है. यहां अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. हांगकांग की सरकार कोरोना महामारी की 5वीं लहर से निपटने में संघर्ष कर रही है. खास बात ये है वहां ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं.

लूनर न्यू ईयर के बाद तेजी से बढ़े केस

गौरलतब है कि कुछ दिन पहले हांगकांग में लूनर न्यू ईयर (Lunar New Year) पर लोगों ने जमकर धमाल मचाया था. भीड़भाड़ के बीच लोगों को जमकर मस्ती करते देखा गया था. इस दौरान जमा हुई भीड़ की वजह से अचानक ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल आया.

महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है हांगकांग

हांगकांग इन दिनों कोरोना के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. इस महीने दैनिक संक्रमण के मामलों में 60 गुना वृद्धि दर्ज की गई है. चीन के शहरों ने हांगकांग के लोगों को यहां प्रवेश देने से इनकार कर दिया है. इनका कहना है कि क्वारंटीन में रखना तो दूर की बात, इन्हें देश में एंट्री ही नहीं करने दिया जाएगा. बता दें कि होंगकोंग में करीब 11 सरकारी अस्पताल हैं जहां बेड फुल हो चुके हैं. साथ ही इमरजेंसी सर्विस भी हाई अलर्ट पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हजारों मर्दों को कमजोर स्पर्म की है समस्या! जानें इसके पीछे क्या सबसे बड़ा कारण
Next post खेलकूद के आयेाजन से स्वस्थ्य तन में स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है : अटल श्रीवास्तव
error: Content is protected !!