ओमिक्रॉन का कहर जारी! इस मेट्रो शहर में धारा 144 लागू, नए साल पर जश्न मनाने पर रोक

नई दिल्ली. कोरोना (Corona Virus) के बढ़ते मामलों ने देशभर में लोगों की एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के बीच मुंबई (Mumbai) ने नए साल पर धारा 144 लागू की गई है. ये गुरुवार से शुरू होकर 7 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी. इसके अलावा शहर में नए साल पर किसी भी खुली जगह, रेस्तरां, होटल, बैंक्वेट हॉल, बार्स, क्लब आदि में जश्न मनाने पर पूरी तहर पाबंदी लगाई गई है.

6 महीने बाद सबसे ज्यादा केस

बता दें, मुंबई में नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि शहर में कोविड-19 के 2510 नए मामले सामने आए जो 8 मई के बाद सबसे ज्यादा है. जबकि 1 और मरीज की मौत हो गई. मुंबई में इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,75,808 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 16,375 हो गया है.

कोरोना मामलों में 80 प्रतिशत की वृद्धि

देश की आर्थिक राजधानी में मामलों में इजाफा 20 दिसंबर से हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को शहर में 1,377 मामले सामने आए और बुधवार के आंकड़े में 80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई. इससे पहले मुंबई में बीते 8 मई को 2,678 मामले आए थे, जब महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी.

ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामलों में इजाफा

इसके अलावा मुंबई, दिल्ली और गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पंजाब में ओमीक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया. वहीं देश भर में वायरस के इस नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 900 से ज्यादा हो गई है.

केंद्र और राज्यों के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या करीब 1 महीने के बाद 10,000 को पार कर गई है. 26 नवंबर को कोविड-19 के कुल 10,549 मरीज मिले थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!