रथयात्रा के पावन अवसर पर भुमिहार ब्राम्हण समाज बिलासपुर का स्वास्थ्य एवं चिकित्सा परिक्षण शिविर सम्पन्न
अपोलो एवं शहर के प्रशिद्ध चिकित्सकों ने चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी
बिलासपुर . शहजानंद सरस्वती भुमिहार ब्राम्हण समाज द्वारा महमंद स्थित सामाजिक भवन में पावन रथयात्रा के अवसर पर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें ग्राम महमंद के लगभग 200 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण कराया और शिविर का लाभ उठाया शिविर में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अभय शर्मा (जनरल मेडिसीन) डॉ. डी.डी. राय, डॉ. के.एन.चौधरी (जनरल सर्जन) अपोलो के डॉ. मनोज राय (मधुमेह विशेषज्ञ) डॉ. राजकुमार शर्मा (न्यूरो सर्जन), शीला शर्मा इन डॉक्टरों की उपस्थिति में चिकित्सा परिक्षण के बाद जांच की गई और दवाईयों की सलाह दी गई।
चिकित्सा परिक्षण में प्रमुख रूप से ब्लड टेस्ट शुगर टेस्ट, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाईल टेस्ट, हीमोग्लोबीन टेस्ट, न्यूरोपैथी टेस्ट, एच.बी.ए1सी टेस्ट, हार्ट के लिए ई.सी.जी. टेस्ट भी किया गया।
डॉक्टरों के द्वारा लिखी गई पर्ची के हिसाब से निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। मरीजों एवं परिक्षण कराये आये सभी लोगों को फल वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में समाज को ग्राम पंचायत महमद के उपसरपंच नागेन्द्र राय, पंच दीनू पाल, सूरज साय सहित सभी पंचो का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। ग्रामीणों ने शिविर की सराहना की।
समाज के अध्यक्ष नवीन सिंह, सचीव राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश दीक्षित, सुरेश प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष आर.पी.सिंह, पी.एन.राय, पारसनाथ राय, अमीय कुमार राय, अभयनारायण राय, मिथलेश पाण्डे, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, रितेश कुमार, दीलिप कुमार, विजय कुमार राय, धनंजय कुमार, विकास तिवारी, शशि शर्मा, उमेश शर्मा, ललीत किशोर विकास कुमार, मंजेश कुमार, राजेश कुमार, मुरारी कुमार, आशुतोष प्रियदर्शी, अमीत कुमार, शशि भूषण सिंह, एस.के.राय आदि का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान परशुराम, स्वामी शहजानंद के चित्र पर माल्याअर्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समाज द्वारा चिकित्सा परिक्षण में अपनी सेवाएं देने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मचाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समाज के उपाध्यक्ष अभयनारायण राय का जन्मदिन होने के कारण केक काटकर उन्हें बधाई दी गई।
समाज के अध्यक्ष नवीन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन आसपास के ग्राम पंचायतों एवं नगर निगम के वार्डो में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आयोजित होता रहेगा। समाज के सचीव राजीव कुमार ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। समाज के कोषाध्यक्ष राकेश दिक्षित ने कहा कि बहुत जल्द समाज वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित करेगा।