लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रेलवे द्वारा राष्ट्रीय एकता शपथ सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन

बिलासपुर. स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात पूरे भारत वर्ष के एकीकरण में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अतुलनीय है। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् एक नये राष्ट्र का जन्म हुआ था, जिसे अपनी एकता की सुरक्षा की चुनौती को अद्भुत कौशल के साथ, सरदार वल्लभभाई पटेल ने पूरे दृढ़ निश्चय के साथ क्रियान्वित किया एवं एकीकृत भारत के नव निर्माता बनें। उनके दृढ़ निश्चय एवं दूरदर्शिता के कारण ही भारत में रियासतों के विलय को मूर्त रुप दिया जा सका। भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण समय पर सरदार पटेल की भूमिका एवं योगदान को स्मरण करने हेतु आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2021 को सरदार पटेल की जयंती के रुप में उनकी बहुमुल्य विरासत को सहेजने के उद्देश्य से इस दिन को देश ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है ।

इसी कड़ी में आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2021 को नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ग्राउंड में रेल सुरक्षा बल के द्वारा विशेष परेड का आयोजन किया गया, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार के द्वारा  रेल सुरक्षा बल के जवानों, सिविल डिफेन्स, स्काउट एवं गाईड के द्वारा तैयार किये गये आकर्षक परेड का निरीक्षण किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के अवसर पर अपने भाषण में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को हम प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते है एवं उनके साहस, दृढ़विश्वास एवं निर्णय लेने की क्षमता के कारण ही इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण हो सका और हमारे अखंड भारत का निर्माण हो सका । इस कार्य के लिए उनके सम्मान वर्ष 1991 में मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ’भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया। भारत में प्रशासनिक सेनाओं को एक मजबूत स्वरूप देने में उनकी भूमिका अतंत सराहनीय है।

इस राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने में भारतीय रेल की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से पूर्वोत्तर तक विस्तृत भारतीय रेलवे  जाति, धर्म ,संप्रदाय ,भाषा, क्षेत्र आदि से ऊपर उठकर सभी को एक समान अपनी सेवाएं प्रदान कर समानता और बंधुता की भावना  को सशक्त बनाया है। अपनी अनवरत सेवा प्रदान कर रेलवे ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से देश का आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक उन्नयन किया है । इससे संपर्क और संचार की दूरियों को कम करके विभिन्न क्षेत्र के लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के सामान्य विचारों के द्वारा आपसी रिश्तो को मजबूती मिली है। यही आपसी समझ और विश्वास भारत की ताकत की नींव है ।  इस अवसर  पर महाप्रबंधक आलोक कुमार के द्रारा राष्ट्रीय एकता की शपथ सभी अधिकरियों एवं कर्मचारियो की दिलाई गयी । रेलवे सुरक्षा बल सिविल डिफेंस एवं एनसीसी के कैडेटों द्वारा महाप्रबंधक को सलामी दी गई तत्पश्चात महाप्रबंधक ने परेड का निरीक्षण किया। आरपीएफ के जवानों द्वारा मोटरसाइकिल शो, शेगवे शो,  आरपीएफ डॉग स्क्वाड द्वारा विभिन्न कुशल कौशलों का प्रदर्शन किया गया । इस कार्यक्रम अंत में आकर्षक छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य गेड़ी नृत्य का मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया गया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!