पँ.अमृतलाल दुबे की जयंती 1 को सम्मान एवं विचार गोष्ठी भी होगी
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के यशस्वी कवि ” तुलसी के बिरवा जगाय ” के प्रणेता पं.अमृतलाल दुबे की 99 वीं जयंती का आयोजन दिनांक एक अगस्त को सायं पांच बजे से संस्कार भवन में होगा।
इस अवसर पर पुस्तक विमोचन,सम्मान विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।यह आयोजन न्यायमूर्ति चन्द्रभूषण बाजपेयी के मुख्य आतिथ्य , डाॅ. विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ की अध्यक्षता में तथा डाॅ.अरूण कुमार यदु एवं विष्णु कुमार तिवारी वरिष्ठ साहित्यकार के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा ।
इस मौके पर सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ.गिरधर शर्मा,कवि राजेश चौहान रायपुर एवं कथाकार श्रीमती अनामिका शर्मा ‘ शशि ‘ रायपुर का अभिनंदन किया जाएगा।
कक्षा 10 वीं में मेरिट में उत्तीर्ण होने वाले छात्र शुभम अवस्थी रायगढ़ को मोमेंटो भेंट करके पुरस्कृत किया जाएगा।इस अवसर पर विचार एवं काव्य गोष्ठी भी होगी ।यह जानकारी देते डाॅ.राघवेन्द्र कुमार दुबे बताया, इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के साहित्यकार मौजूद रहेंगे।