सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने किया सफाईकर्मियों का सम्मान, बांटे शर्ट, साड़ी

रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन 19 जून को जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव द्वारा सादगी पूर्ण रूप से मनाया गया। इस अवसर पर पीसीसी अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक मोहन मरकाम के उपस्थित में जिला कांग्रेस कमेटी ने जाम पदर स्थित गोठान पहुंचकर वहां कार्यरत महिलाओं को साड़ी भेंटकर सम्मान किया एवं कोरोना काल के विषम परिस्थितियों में अपनी और अपने परिवार की चिंता ना कर अपने जान जोखिम में डालकर सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सफाई करने वाले महिला कर्मचारियों को भी विधायक मोहन मरकाम ने सम्मान स्वरूप साड़ी प्रदान किया। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सादगीपूर्ण तरीके से केक व मिठाई बांटकर उनका उत्साहवर्धन किया। कोविड-19 के दौर में सफाईकर्मियों के कार्य नही रुकने पर उनके कार्यों की सराहना करके उनका उत्साहवर्धन किया। पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने बताया कोविड 19 के चलते श्री राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन धूमधाम से मनाने से मना किया है। सादगीपूर्ण आयोजन कर कोरोनाकाल के नियमों का पालन करते हुए प्रथमपंक्ति कोरोनावारियर्स सफाईकर्मियों का सम्मान करने से रोक नही पाये। जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुखबती मरकाम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम बानो, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रितेश पटेल, जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, विकल माने, सौरभ आचार्य, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नंदू दीवान, पारस गोस्वामी, पार्षद शांति पांडे, ललिता नेताम, आरती नेताम, हेमा देवांगन, गीता गुप्ता, चंचला विश्वास, सुकमु कोर्राम, शोभा बघेल, सर्वेश सेठिया, पप्पू गुप्ता, अंकुश शर्मा, चंदन, रितेश गुप्ता, विधान पाठक एवं सोनू, आशु पांडे समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!