सरकार के गौरवशाली चार वर्ष पूर्ण होने पर सहकारी समितियों मे प्रमोद नायक के नेतृत्व मे मनाया गया ’’गौरव दिवस’’

बिलासपुर. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर से संबद्ध जिला बिलासपुर, गौरेला पेन्ड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, सक्ति, कोरबा एवं मुगेली जिला अंतर्गत 562 सहकारी समिति/धान उपार्जन केंद्रो में ’छत्तीसगढ़ सरकार के गौरवशाली चार वर्ष पूर्ण होने पर ’’गौरव दिवस’’  का भव्य  आयोजन  किया गया है, जिसमें समिति पीपरतराई, नेवरा मुरकुटा एवं सेंदरी के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी श्री बैंजनाथ चंन्द्राकर अध्यक्ष अपैक्स बैंक एवं अध्यक्षता सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख योजनाओं जैसे कृषको को ब्याज मुक्त कृषि ऋण खाद बीज, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, वनांचल मे वनोपज की खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना जैसे हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन सहकारी बैंको एवं समितियों के माध्यम से सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। धान खरीदी की राशि किसानों के खाते मे सीधे अंतरित हो रही है। इन सब के चलते प्रदेश के किसानो एवं गरीब आदिवासियों की आर्थिक स्थिति मे सुधार हुआ है, के बारे में उपस्थित अतिथियों द्वारा अवगत कराया गया, कार्यक्रम मे अतिविशिष्ट अतिथी श्री बैजनाथ चंन्द्राकर अध्यक्ष अपैक्स बैंक, श्री प्रमोद नायक अध्यक्ष सहकारी बैंक, श्री अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष पर्यटन मंडल, श्री अर्जुन तिवारी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्री विजय पांन्डेय अध्यक्ष जिला शहर कांग्रेस कमेटी, श्री अंकित गौरहा जिला पंचायत सदस्य, श्री अभयनारायण राय प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी,, श्री राजेन्द्र साहू छाया विधायक बेलतरा, श्रीमती गीताजली कौशिक ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, श्री झगरराम सूर्यवंशी, श्री महेश दुबे, श्रीमती गोदवरी कमल सेन जिला पंचायत सदस्य, भुनेश्वर यादव, श्री नरेन्द्र बोलर जी, श्री चैथराम भारद्वाज, श्री अस्सीराम भारद्वाज सरपंच सेदरी, श्री देवेन्द्र सिंह (बाटू) श्री काजु महराज, श्री अरविंद शुक्ला, श्री जावेद भाई, श्री किसनलाल प्रजापति एवं श्री शशांक शेखर दुबे शाखा प्रबंधक, श्री जितेन्द्र गौरहा पर्यवेक्षक, बैंक के नोडल अधिकारी श्री आशीष दुबे, समिति प्रबंधक श्री विनोद सिंह, श्री आर.पी. कोरी प्राधिकृत अधिकारी एवं श्री नितिन घोरे सहकारिता विस्तार अधिकारी की उपस्थिति मे समिति के सदस्यगण, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, सम्मानित जनप्रतिनिधि, स्थानीय निकायों के सदस्यगण, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों स्थानीय निवासियों निगरानी समिति के सदस्यों की उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कृषको को गमछा, श्रीफल एवं पुष्पगुछ से संम्मानित किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!