शहीद विनोद चौबे की पुण्यतिथि पर महापौर ने किया याद, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि


बिलासपुर. महापौर  रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने सोमवार को स्वर्गीय शहीद विनोद चौबे  की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी व उन्हें याद कर दो मिनट का मौन धारण किया । महापौर रामशरण यादव ने बताया कि शहीद विनोद चौबे सच्चे देश प्रेमी थे। चौबे जी को 1998 में भापुसे संवर्ग प्रदान किया गया। 12 जुलाई 2009 की सुबह राजनांदगांव के पुलिस थाना मानपुर की बाहरी पोस्ट मदनवाड़ा पर नक्सली आक्रमण की सूचना पर पहुंचे विनोद चौबे सहित 12 जवानों पर 300 नक्सलियों ने हमला कर दिया था। चौबे जी के दल द्वारा सही समय पर बीच में आ जाने के कारण भयंकर लड़ाई में फंसे पुलिसकर्मी बच गए। वहीं एक नागरिक सेवा परिवहन की बस जो यात्रियों समेत घात प्रवेश कर गई थी, को भी सुरक्षित बचा लिया गया। चौबे जी एक नायक की तरह लड़े। गोलीबारी में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और अंतत: कर्तव्य की वेदी पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन  राजेश शुक्ला, एम.आई.सी सदस्य पुष्पेन्द्र साहू, मुख्य अभियंता सुधीर गुप्ता, कार्यपालन अभियंता सुब्रत कर, दिलीप कक्कड़, भरत जुरयानी, अनुराग दुबे, व निगम कर्मचारी आदि मौजूद थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!