अटल श्रीवास्तव के मांग पर सड़क मरम्मत गौरव पथ एवं महतारी सदन निर्माण हेतु 291.00 लाख स्वीकृति 

जर्जर सड़क के निर्माण के लिये अटल श्रीवास्तव ने किया था चक्का जाम

कोटा.  विधायक अटल श्रीवास्तव के मांग पर जर्जर सड़क के मरम्मत हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा बारह सड़को के मरम्मत की स्वीकृति प्रदान की गई है कोटा क्षेत्र के सड़के अत्यंत जर्जर हो गई थी क्षेत्रवासियों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रवासियों के सुगम आवागमन हेतु अटल श्रीवास्तव द्वारा जर्जर सड़क के मरम्मत हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था लोक निर्माण विभाग द्वारा कोटा अचानकमार मार्ग कोटा लोरमी पंडरिया मार्ग कोटा बेलगहना मार्ग कोटा अमाली बिल्लीबंद नवागांव मार्ग कोटा नवागांव सल्का सेमरिया मार्ग बांसाझाल मार्ग श्रीपारा से परसदा मार्ग श्रीपारा से नवागांव मार्ग बेलगहना बहेरामुड़ा मार्ग केंदा पहुंच मार्ग खोंगसरा आमागोहन मार्ग अमने पहुंच मार्ग के मरम्मत हेतु 181.00 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई अटल श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क के मरम्मत होने से क्षेत्रवासियों को सुगमता पूवर्क आवागमन में सुविधा होगी।

कुसमुली में गौरव पथ करगीकला चपोरा में बनेगा महतारी सदन

कोटा विधायक के मांग और प्रयास से ग्राम चपोरा और करगीकला में तीस तीस लाख रुपए के महतारी सदन निर्माण की स्वीकृति मिली। ग्राम कुसमुली के शिवनगर में गौरव पथ निर्माण के लिए पचास लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बताया कि महतारी सदन के निर्माण से महिलाओं को बैठक सभा आयोजन आवास सहित विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन में उचित स्थान और वातावरण प्राप्त होगा जिससे महिलाएं और सशक्त होंगी। ग्राम कुसमुली में पक्की सड़क नहीं होने से ग्राम वाशियो को आवागमन में कठिनाई होती है शिवनगर में गौरव पथ के निर्माण होने से ग्रामवासियों सहित क्षेत्रवासियों को सुगमता से आवागमन का लाभ प्राप्त होगा। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कोटा क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से संकल्पित होकर प्रयासरत हु और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!