सेवा पखवाड़ा के पहले दिन भाजपाई करेंगे रक्तदान, वृक्षारोपण और स्वच्छता के कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेलिब्रेट करने पखवाड़े भर चलेगा रचनात्मक कार्यक्रमों के दौर

बिलासपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा का नाम देकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितम्बर से विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है जिसमें रक्तदान,स्वच्छता,वृक्षारोपण,स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी,प्रधानमंत्री मोदी पर डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण और बुद्धिजीवी सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों का समावेश किया गया है कल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जीवन के 75 वर्ष पूरा कर लेंगे इस लिहाज़ से भाजपा युवामोर्चा के कार्यकर्ता 75 यूनिट रक्तदान लाएंगेव वही 75 स्थानों पर वृक्षारोपण और स्वच्छता के कार्यक्रम भी तय किए गए रक्तदान सिम्स मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कोनी में सुबह 10 बजे से की जाएगी जिसमें केन्द्रीय राज्य मंत्री सहित जिले के सभी नेताओ को उपस्थिति रहेगी जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाईव सम्बोधन भी होगा इसी परिप्रेक्ष्य में भाजपाइयों को 75 स्थानों को लक्ष्य कर वृक्षारोपण और बूथों में स्वच्छता के कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए हैं जिनमें वे सार्वजनिक स्थानों की साफ सफ़ाई कर स्वच्छता का संदेश देंगे भाजपा जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मोदी जी के जन्मदिवस पर रचनात्मक कार्यक्रम तैयार किए गए हैं जो 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम को सर्वव्यापी सर्वस्पर्शी बनाने के लिहाज से बूथ और जिला स्तर के कार्यक्रम विविध रचनात्मक कार्यक्रम संजोए गए हैं जिससे समाज को सकारात्मक संदेश दिया जा सके भाजपा जिला शहर अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि सेवा पखवाड़ा अपने तय लक्ष्य को प्राप्त करे इस लिहाज़ से जिला और भाजपा के सभी मंडलों में कार्यशाला आयोजित कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की गई थी इस आशय की जानकारी जिला के महामंत्री यश मनहर जनक देवांगन,सोमेश तिवारी और प्रदीप कौशिक ने दी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!