शहर विधायक की पहल पर नौवीं से 12वीं तक की परीक्षाएं एक अप्रैल के बाद ऑफलाइन लेने सख्त निर्देश दिए

File Photo

बिलासपुर. राज्य शासन के शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की वार्षिक परीक्षाएं कोविड-19 के तहत सुरक्षा नियमों को देखते हुए ऑफलाइन ही आयोजित की जांए। ऐसे स्पष्ट आदेश पूर्व में ही दिये गये थे। लेकिन प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए उक्ताशय के स्पष्ट आदेश के बावजूद बिलासपुर जिले की कुछ निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा इन आदेशों का उल्लंघन कर कहीं ऑफलाइन तो कहीं ऑनलाइन परीक्षाए लिए जाने की जानकारी शहर विधायक शैलेश पांडे को बिलासपुर के सैकड़ों पालकों ने दी। विद्यार्थियों के पालकों ने विधायक श्री पांडे को बताया कि शहर की कुछ निजी स्कूलों द्वारा शिक्षा विभाग के आदेश का सरासर उल्लंघन करते हुए ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए शहर विधायक शैलेश पांडे ने प्रदेश शासन और शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा सचिव के ध्यान में यह मामला लाते हुए उनसे इस पर छात्र हित में त्वरित निर्णय लेने का आग्रह किया गया। शहर विधायक की पहल का ठोस असर हुआ। और राज्य शासन ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्कूलों में नवमीं दसवीं, 11वीं और 12वीं कक्षा  की वार्षिक परीक्षाएं एकरूपता लाने के उद्देश्य से 1 अप्रैल के बाद ऑफलाइन ही आयोजित की जांए। शासन से मिले इस आदेश के बाद अब बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी सभी प्राचार्य को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि वे नौवीं से 12वीं तक की सभी कक्षाओं की परीक्षाएं  हरहाल में एक अप्रैल के बाद ऑफलाइन ही लिया जाना सूनिश्चित करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!