April 20, 2021
गृहमंत्री के निर्देश पर कोरोना की स्थिति पर विस्तृत चर्चा करने दुर्ग ज़िला कलेक्टर से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाक़ात
छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री तामृध्वज साहू निर्देश पर दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे से आज एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र साहू, प्रदेश महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया, प्रदेश सचिव इरफ़ान ख़ान, समाजसेवी आशीष अग्रवाल, जिला महासचिव राजीव यादव तथा मोंटू तिवारी शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल में जितेंद्र साहू ने जीवनरक्षक इंजेक्शन रेमिडीसीवीर की आपूर्ति हेतु उचित और पारदर्शी व्यवस्था करने की बात कही और सभी गंभीर मरीज़ों को प्राथमिकता के आधार पर प्रदान करने हेतु कहा। उन्होंने यह भी कहा कि बिना किसी दबाव के कोरोना मरीज़ की गंभीरता को देखकर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। अरुण सिंह सिसोदिया ने सरकार द्वारा सुनिशित किये गए कोरोना उपचार गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करने हेतु तथा कुछ निजी अस्पतालों द्वारा मनमानी बिल वसूली की आ रही शिकायतों पर त्वरित अंकुश लगाने हेतु उचित कदम उठाए जाने की माँग रखी।
इरफ़ान ख़ान ने सुझाव दिया कि जो इंजेक्शन अस्पतालों को अलॉट किये जा रहे हैं, उनके उपयोग के बाद का एक फीडबैक सिस्टम बनाया जाए। साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीज़ के “D-DIMER” “COAGULATION TEST” पर भी अत्यधिक ध्यान देने पर ज़ोर दिया, जिसकी वजह से मरीज़ के इलाज के दौरान एवं डिस्चार्ज पश्चात भी मृत्यु होने की संभावना पर अंकुश लगाया जा सके। आशीष अग्रवाल ने कोरोना मरीज़ को ऑक्सिजन सिलेंडर की आपूर्ति तथा साथ ही नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता पर अपने सहियोग की बात रखी। उन्होंने रेमिडीसीवीर इंजेक्शन के अन्यान्य जगहों से उपलब्धता हेतु भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
साथ ही इस डेलीगेशन के सभी सम्मानित सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक सदस्य एवं पदाधिकारीगण द्वारा शासन प्रशासन को सकारात्मक सहयोग देते रहने हेतु आश्वस्त किया। कोरोना के ख़िलाफ़ इस अभूतपूर्व संघर्ष में कांग्रेस पार्टी का हर सदस्य शासन प्रशासन को हर संभव सहियोग देने के लिए कटिबद्ध है।