नवमी के अवसर पर मातृछाया के बच्चों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कराया कन्या भोज

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर द्वारा आज  सेवा भारती मातृ छाया जाकर अपने हाथों से बच्चों को भोज कराया गया। एवं उनका हाल चाल जाना बच्चों के दैनिक आवश्यकता के वस्तुएं जैसे राशन सामान छोटे बच्चों के लिए डायपर, सेरेलेक,बेडशीट,आदि प्रदाय किया गया।भविष्य में भी किसी सामान की आवश्यकता पड़ने पर बताने के लिए कहा गया । ताकि उन्हें उपलभ्ध  कराया जा सके बच्चे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर बहुत अधिक प्रसन्न हुए कई बच्चों ने पुलिस बनने की इच्छा भी जताई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी थाना प्रभारी चकरभाठा एवं रक्षा टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर  बच्चों के प्रति अति संवेदनशील है ।पुलिस लाइन में छोटे बच्चों के झूला घर खोला है जिसमें पुलिस के अधिकारी कर्मचारी अपने बच्चों को छोड़कर डयूटी पर जा सकते है ये उनकी संवेदनशीलता को ही दर्शाता है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!