January 22, 2024
श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर उप मुख्यमंत्री साव ने राम मंदिर में की पूजा-अर्चना
बिलासपुर. अयोध्या में हो रहे श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा रामोत्सव के अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने आज सवेरे शहर के तिलकनगर स्थित श्री राम मंदिर पहुंचकर सपत्नीक श्री राम भगवान की पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान की पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उप मुख्यमंत्री ने अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, श्री राम देव कुमावत सहित जनप्रतिनिधि गण और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।