विश्व महिला दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे महिला कर्मचारियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षाल्लास के साथ मनाया गया

File Photo

बिलासपुर. विश्व महिला दिवस के अवसर पर आज दिनांक 08 मार्च, 2021 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय एवं न्यू रेल क्लब में महिला कर्मचारियों के लिए महिला शक्तिकरण-‘‘भारतीय समाज में महिलाओं की आवश्यकता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को आयोजन किया गया । विश्व महिला दिवस जोनल मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलो में अलग-अलग कार्यक्रम एवं सेमिनार का आयोजन किया गया । इसी प्रकार एन.ई.आई. में आज रेल सुरक्षा बल के द्वारा अनेक कार्यक्रम, जैसे भाषण प्रतियोगिता का आयोजित किया गया । इस  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, उपाध्यक्ष श्रीमति इंदिरा बनर्जी, जोनल सेक्रो अध्यक्षा सहित समस्त विभागाध्यक्ष, दक्षिण पूर्व मध्य रेलव, सचिव महाप्रबंधक हिमांशु जैन, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी साकेत रंजन सहित रेलवे महिला अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आरपीएफ महिला कर्मचारी उपस्थित थी ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर हेल्थ चेक अप कैम्प आयोजित किये गए, साथ ही साथ रेल सुरक्षा बल एवं ट्रैक मेंटेनर की महिला कर्मचारियो ने अपनी ज़िम्मेदारी प्रदान की गयी । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबन्धक, श्री गोत्तम बनर्जी के द्वारा 14 महिलाओ कर्मचारियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।  अपने संबोधन में महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दिनांक 08 मार्च, 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का यह दिन हम सभी के लिए एक सम्मान का दिन है जब इस अवसर पर सम्पूर्ण विश्व की महिलाएं देश, जात-पात, भाषा, राजनीतिक, सांस्कृतिक भेदभाव से परे एकजुट होकर इस दिन को मनाती है । इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी संगठन (सेक्रो) अध्यक्षा श्रीमति इंदिरा बनर्जी ने भी उपस्थित महिला कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया । भारत में महिलाओं का स्थान हमेशा से ही श्रद्वा एवं सम्मान के पावन स्तर पर रहा है। आदिकाल के प्रारंभ से ही जब समाज की स्थापना हुई तो मानव जाति को अगर विद्या चाहिये तो सरस्वती की अराधना, समृद्वि चाहिये तो लक्ष्मी की पूजा एवं शक्ति चाहिये तो दुर्गा की उपासना होती रही है । आधुनिक समाज में भी स्त्रियों को समाज के हर एक क्षेत्र में सम्मान और प्रेरणा की दृष्टि से देखा जाता है ।

महिलाओं को एहसास होने लगा कि वे भी करियर और भविष्य संवार सकती हैं । अधिक और महिलाओं ने नौकरी करना शुरू कर दिया और अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों में काम किया । आप सभी उपस्थित लोग इस परिवर्तन के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा हैं, जो कि खुशी की बात है। हमारी महिला आरपीएफ स्टाफ आगे से अग्रणी रही है । विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण कोविद-19 के समय के दौरान आपके काम को आने वाले दिनों में याद किया जाएगा ।

भारतीय रेलवे में महिला कर्मचारियों के संबंध में बोलते हुए उन्होने कहा कि आज पूरे भारतीय रेलवें में लगभग 80 हजार महिला रेलकर्मी कार्य करते है । अब तो सभी तकनीकी एवं आरपीएफ विभागों में भी ग्रुप श्।श् में भी काफी अधिक महिला अधिकारी कार्यरत है । भारतीय रेलवे के साथ-साथ हमारे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी लगभग 3257 महिला रेलकर्मी कार्यरत है जिसमें गार्ड, स्टेशन मास्टर और लोको पायलट जैसे पदों पर जिसमें सप्ताह के सातों दिन और दिन के 24 घंटे कार्य करने पड़ते है में 40 महिला ड्राइवर, 10 गार्ड, 13 स्टेशन मास्टर, 404 ट्रैक मेंटेनर तथा 103 आरपीएफ सहित महिलायें कार्यरत है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इनके लिए अलग रेस्ट हाउस, रनिंग रुम आदि सुविधाओं का पुरा ध्यान रखा जाता है एवं इनके लिए और अधिक सुविधायें उपलब्ध करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  प्रतिबद्व है ।

महिला दिवस के शुभ अवसर पर पूनः बधाई देते हुए उन्होने कहा कि नई सदी की नारी के पास कामयाबी के उच्चतम शिखर को छूने की अपार क्षमता है। उनके पास अनगिनत अवसर भी है। जिंदगी जीने का जज्बा उसमें पैदा हो चुका है। जरुरत है, दृढ़ इक्छाशक्ति और संकल्प की और मुझे पूरा विश्वास है कि एक नयें विश्वास के साथ नये क्षितिज की ओर बढ़ेंगी। उन्होनें आगे अपने वक्तव्य में कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा समय-समय पर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें महिलायें भाग लें और स्वयं को स्वस्थ बनायें ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी ने तीनों रेल मंडलों की महिलाओं को ऑनलाइन संबोधित कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी रेलवे में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के लिए हर्ष व्यक्त किया । कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  एवं अध्यक्षा, सेक्रो के द्वारा महिला वक्ताओं का सम्मान किया गया।

रोटरी क्लब बिलासपुर मिडटाउन ने किया महिलाओं का सम्मान : आज महिला दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर मिड टाउन के द्वारा,  महिला सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान की डीन  डॉ. तृप्ति नागरिया, ई इन टी की हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. आरती पांडेय, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन डॉ. अदिति चंद्राकर, विरोलॉजि लैब की पूर्व प्रभारी डॉ. एकता अग्रवाल, सीनियर रेसीसेन्ट, डेंटिस्ट डॉ. सोनल पटेल  का शॉल, श्रीफल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन निलेश जोबनपुत्रा, सचिव रोटेरियन रूपेश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शरद सक्सेना, रोटे. एस. नवीन, रोटे. चंद्रकिशोर केशरवानी, रोटे. मुकेश गोयल,  सिम्स के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!