आज ही के दिन भगत सिंह ने अंग्रेज अधिकारी सांडर्स को मारी थी गोली, पढ़ें 17 दिसंबर का इतिहास

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 17 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

17 December 2020 History

1927 : भारत के एक प्रमुख क्रान्तिकारी राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी को निर्धारित तिथि से 2 दिन पूर्व ब्रिटिश सरकार ने गोण्डा जेल में फांसी पर लटका कर मार दिया.

1715 : सिखों के प्रमुख बंदा बहादुर बैरागी ने गुरुदासपुर में मुग़लों के सामने आत्मसमर्पण किया.

1779 : मराठों और पुर्तग़ालियों के बीच लंबे संघर्ष के बाद मराठा सरकार ने मित्रता सुनिश्चित करने के लिए इस प्रदेश के कुछ गांवों का 12,000 रुपये का राजस्व क्षतिपूर्ति के तौर पर पुर्तग़ालियों को सौंप दिया था.

1907 : उग्येन वांगचुक भूटान के पहले वंशानुगत राजा बने.

1914 : पोलैंड के लिमानोव में आस्ट्रिया की सेना ने रूसी सेना को पराजित किया.

1914 : तुर्की अधिकारियों ने यहूदियों को तेल अवीव से बाहर खदेड़ दिया गया.

1925 : तत्कालीन सोवियत संघ और तुर्की ने एक दूसरे पर हमला न करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये.

1927 : आस्ट्रेलिया के महान् बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने पहले ही मैच में शानदार 118 रनों की पारी खेली.

1929 : महान् क्रांतिकारी भगत सिंह और राजगुरु ने अंग्रेज़ पुलिस अधिकारी सांडर्स को गोली मारी.

1931 : भारत के इतिहास में काफ़ी महत्वपूर्ण है. इस दिन प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस का सपना साकार हुआ और कोलकाता में ‘भारतीय सांख्यिकी संस्थान’ की स्थापना हुई.

1933 : भारत के दिग्गज क्रिकेटर लाला अमरनाथ ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

1940 : महात्मा गांधी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन स्थगित किया.

1996 : नेशनल फुटबॉल लीग का शुभारंभ हुआ.

1971 : भारत:पाक युद्ध समाप्त.

1998 : अमेरिकी और ब्रिटिश बम वर्षकों ने ‘आपरेशन डेजर्ट फ़ाक्स’ के तहत इराक पर भारी बमबारी की.

2000 : भारत और पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष मुख्यालयों में हॉटलाइन पुन: शुरू, नेशनलिस्ट सर्व डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मिरको सरोविक ने बोस्निया में राष्ट्रपति पद की शपथ ली.

2002 : तुर्की ने कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन किया.

2005 : भूटान के राजा जिग सिगमे वांचुक को सत्ता से हटाया गया.

2008 : शीला दीक्षित ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

2008 : केन्द्र सरकार ने शासन बलों में पदोन्नति के लिए नई पदोन्नति नीति की घोषणा की.

2009 : लेबनान के समुद्री तट पर कार्गो जहाज एमवी डैनी एफ टू के डूबने से 40 लोगों तथा 28000 से अधिक पशुओं की मौत हो गयी.

2014 : अमेरिका और क्यूबा ने 55 साल के बाद दोबारा कूटनीतिक संबंधों को बहाल किया.

जन्म
1922 : एलन वूरीज़, अमेरिकी इंजीनियर और शहरी योजनाकार (मृ. 2005)

1994 : ललित शुक्ला, लेखक ,विचारक एवम पूर्व छात्र नेता लखनऊ विश्वविद्यालय

1972 : जॉन अब्राहम : भारतीय फ़िल्म अभिनेता

1905 : मुहम्मद हिदायतुल्लाह : भारत के पहले मुस्लिम मुख्य न्यायाधीश, वे भारत के प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति थे.

1869 : सखाराम गणेश देउसकर : क्रांतिकारी लेखक, इतिहासकार तथा पत्रकार थे.

1556 : रहीम : बादशाह अकबर के दरबार के प्रसिद्ध कवि.

निधन
1645 : नूरजहां : मुग़ल सम्राट जहांगीर की पत्नी.

1959 : भोगराजू पट्टाभि सीतारामैया : प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता सेनानी.

1927 : राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी : भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!