आज ही के दिन देश में पहली बार ‘हिंदू विधवा’ का विवाह कराया गया था, जानें आज का इतिहास
इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 7 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
7 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1825- भाप से चलने वाला पहला जहाज ‘इंटरप्राइज’ कोलकाता पहुंचा.
1856- देश में पहली बार आधिकारिक रूप से ‘हिंदू विधवा’ का विवाह कराया गया.
1889- विश्व में वर्तमान रुप की पहली गाड़ी बनाई गयी.
1941- दूसरे विश्व युद्ध के दौरान आज ही के दिन जापान ने अमेरिका के पर्ल हार्बर पर मशहूर हवाई हमला किया.
1949- आज के दिन भारतीय सशस्त्र बल फ्लैग डे मनाया जाता है.
1992- आज ही के दिन दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली बार कोई वनडे मैच खेला गया.
1995- भारत ने संचार उपग्रह इनसेट-2सी का प्रक्षेपण किया.
1988- अर्मेनिया में आए 6.9 तीव्रता वाले भूकंप से 25 हजार लोगों की मौत, लाखों बेघर.
2001- तालिबान ने कई दिनों तक चली लड़ाई के बाद अफगानिस्तान के कांधार पर कब्जा छोड़ा.
2002- तुर्की की आजरा अनिन मिस वर्ल्ड बनीं.
2008- हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने चन्द्रमोहन को मुख्यमंत्री पद से बर्ख़ास्त किया.
2008- भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने जापान टूर का ख़िताब जीता.
2009- डेनमार्क के कोपेनहेगन में जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू.
7 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति
- भारतीय क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ मुखर्जी का जन्म 1879 में हुआ.
- आधुनिक भारतीय संस्कृति और समाजशास्त्र के विख्यात विद्वान राधाकमल मुखर्जी का जन्म 1889 में हुआ.
- पुर्तगाल के पूर्व राष्ट्रपति मारियो सोरेस का जन्म 1924 में हुआ.
7 दिसंबर को हुए निधन
- फ्रांस के गणितज्ञ, लेखक और कैल्कयुलेटर मशीन के आविष्कारक ब्लेज़ पास्कल का निधन 1662 में हुआ.
- 18वीं शताब्दी के मध्य एक वीर योद्धा हैदर अली का निधन 1782 में हुआ.
- भारत के पांचवें राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की पत्नी बेगम आबिदा अहमद का निधन 2003 में हुआ.
- भारतीय अभिनेता, हास्य कलाकार, राजनीतिक व्यंग्यकार, नाटककार, फ़िल्म निर्देशक और अधिवक्ता चो रामस्वामी का निधन 2016 में हुआ.