November 21, 2024

आज ही के दिन वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई थी, पढ़ें 24 जून का इतिहास


इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास (History) सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 24 जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

इतिहास में 24 जून का दिन कई लिहाज से महत्वपूर्ण है. डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने 24 जून को राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत करके इसे खास बना डाला और क्रिकेट और टेनिस के कुछ रेकॉर्ड भी 24 जून के दिन बने. 1974 में वह 24 जून का ही दिन था, जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मात्र 42 रन पर सिमट गई थी. इतने बरस गुजरे पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के न्यूनतम स्कोर का यह रेकार्ड आज भी कायम है. 24 जून 2010 को विंबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे और 5 मिनट तक चला था.

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1206- दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहौर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी.

1564- भारत की वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई.

1793- फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान अपनाया.

1963- डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत की.

1966- मुंबई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैंड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत.

1974- भारतीय टीम लॉडर्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमटी. यह टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर है और वह टेस्ट मैच पारी और 285 रन से हारा.

1975- न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 113 लोग मारे गये.

1980- भारत के चौथे राष्ट्रपति वीवी गिरि का निधन.

2010- विंबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे और 5 मिनट तक चला. यह ऐतिहासिक मैच अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोलस माहूत के बीच हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Corona की चिंता में बेकाबू हुई Rodrigo Duterte की जुबान, कहा -‘Vaccine नहीं लगवाने वाले India या US जाएं’
Next post ”छत्तीसगढ़ में वैक्सीन बर्बादी की दर राष्ट्रीय औसत से 3 गुना कम”
error: Content is protected !!