October 16, 2021
विजयादशमी पर पुलिस लाइन में अधिकारियों ने की शस्त्रों की पूजा
बिलासपुर. विजयादशमी का त्यौहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। विजयादशमी पर पुलिस विभाग के अफसरों ने शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई। शस्त्र पूजन का कार्यक्रम शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। यहाँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, सीएसपी कोतवाली स्नेहिल साहू, आरआई घनेन्द्र ध्रुव समेत अनेक अधिकारियों ने शस्त्र पूजन किया।दशहरे के अवसर पर सुबह 10 बजे से पुलिस लाइन में विधिवत रूप से शस्त्र पूजन शुरू हुआ। यहां मंत्रोच्चार के साथ शस्त्रों की पूजा की गई। इस दौरान पुलिस वाहनों की भी पूजा की गई। इसके बाद आरती हुई, बाद में सभी अफसरों ने हवाई फायर भी किया।