कभी भजन की धुन पर Sapna Choudhary दिखाती थीं अपना डांसिग हुनर, समय के साथ बदलती गईं ख्वाहिशें


नई दिल्ली. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज कौन नहीं जानता. उनके गानों से लेकर उनकी पर्सनल जिंदगी तक हर बात एक खुली किताब की तरह है. लेकिन एक चीज जो शायद आप नहीं जानते होंगे कि सपना पहले हरियाणवी भजन पर अपना डांसिंग हुनर दिखाती थीं.

भजन पर नाचती थीं सपना चौधरी

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने आज के समय में जो मुकाम हासिल किया है वो हर किसी के बस की बात नहीं. उन पर अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगा लेकिन इस तरह के गानों पर डांसिंग टैलेंट दिखाने से पहले सपना भजन में अपनी परफॉर्मेंस दिया करती थीं. ये वीडियोज आज भी यूट्यूब पर मौजूद हैं.

वीडियो में शेयर किया था दर्द

सपना (Sapna Choudhary) ने एक बार अपने वीडियो में कहा था-  ‘जब स्टेज पर डांस किया करती थीं तो लोगों ने उन्हें क्या कुछ नहीं कहा. उन्होंने बताया कि लोग उन्हें नाचने वाली, ढूंगे मटकाने वाली लेकिन मेरे नाचने मेरा परिवार चलता है, मेरी मां, मेरी बहन और भाई की जिंदगी चलती है तो मुझे कोई गम नहीं है.’

खुश हैं अब सपना चौधरी

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब वो सुसाइड करना चाहती थीं, लेकिन समय के साथ सबकुछ ठीक होता गया आज सपना शादीशुदा हैं और एक बच्चे की मां भी हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!