July 10, 2021
तिफरा में कफ सिरप बेचने के फिराक में एक आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. नवपदस्थ वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नशे का व्यापार करने वाले अपराधियों के विरुध्द कार्यवाही का निर्देश दिया था । इसी क्रम में शहर के सभी थानों में लगातार कार्यवाही की जा रही है सिरगिट्टी पुलिस को भी सूचना मिली कि के द्वारा तिफरा क्षेत्र में भी सन्नी कश्यप नाम के युवक द्वारा नशे के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कफ सिरप बेचने का प्रयास किया जा रहा है ।सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर आरोपी को घेरा बन्दी कर पकड़ा ।जिसके कब्जे से 35 नग कोडीन फास्फेटयुक्त कफ सिरप बरामद की गई ।आरोपी का यह कृत्य NDPS एक्ट 21 C का अपराध पाए जाने से मामले में अपराध क्रमांक 333/21 दर्ज कर आरोपी सन्नी कश्यप पिता दिलीप कश्यप को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।