November 13, 2021
अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ड्रीमलैंड स्कूल के पीछे भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर बिक्री करने के लिए प्रयासरत है, घेराबंदी करने पर एक व्यक्ति के हाथ में सफेद रंग के थेला था जो पुलिस को देख कर भागने लगा, जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया,उक्त व्यक्ति के हाथ में रखे थैला की तलाशी लेने पर 35 प्लेन देशी मदिरा कीमती 2800 मिला, व्यक्ति का नाम बता पूछने पर अपना नाम सरफराज मोहम्मद उर्फ शरफू पिता स्वर्गीय रियाज मोहम्मद उम्र 20 साल निवासी इमली भाटा, पीला बिल्डिंग, मकान नंबर पांच,थाना सरकंडा क्षेत्र का रहने वाला बतायाl 35 पावरप्लेन देसी मदिरा कीमती 2800 को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34. (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाl