यातायात पुलिसकर्मी बनकर भय दिखा कर वसूली करने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर. कोरबा के ग्राम नेवसा हर्दिकला थाना, कुसमुंडा, निवासी 39 वर्षीय किराना व्यवसाई अनवर अली पिता सफर अली कल दिनांक 14/7/21 को बिलासपुर व्यापार विहार थोक मार्केट में अपनी दुकान हेतु किराना समान खरीदने  पिकअप ले कर आया हुआ था,खरीदी कर के वापसी के समय शाम करीब 5 बजे गिरिजा चौक के पास पहुँचा तभी एक पेशन प्रो बाईक क्रमांक cg 10 एके 2036 में सवार युवक पिकअप को रूकवाकर ओवरलोड वाहन बता 50 हजार रुपये फाइन लगने की बात कह डराने धमकाने लगा,प्रार्थी द्वारा यह कथन करने पर कि इतने रुपये उसके पास नही है, मारपीट करने व थाना ले जा कर गाड़ी जब्त करने की धमकी दे कर 8 हजार रुपय ले लिया,प्रार्थी ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की शिकायत थाना तारबहार में उपस्थित हो कर लिखित शिकायत दी जिस पर उक्त वाहन चालक के खिलाफ़ धारा 384,385 भादवी कायम विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की कायमी के पश्चात बिलासपुर जिला कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक झा ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कप्तान से प्राप्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप ने नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू एवं थाना प्रभारी कलीम खान को एक विशेष टीम लगाकर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया ।वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर कायमी के एक घण्टे के अंदर ही थाना तारबाहर की टीम ने उक्त वाहन चालक की पतासाजी कर आरोपी वाहन चालक सुबोध शुक्ला पिता स्व.आनन्द शुक्ला निवासी गुरुनानक चौक तोरबा बिलासपुर हाल मुकाम न्यू लोको कालोनी रेल्वे कॉलोनी बिलासपुर को हिरासत में ले  कर पूछताछ की गई,जिसमे आरोपी ने घटना कारित करना स्वीकार  कर लिया।आरोपी के कब्जे से लूट की गई रकम में से 5000 हजार रुपये की जब्ती की गई।उक्त कार्यवाही में टीआई कलीम खान,एसआई प्रसाद सिन्हा एएसआई शिव चंद्रा,आरक्षक क्रमांक 771 प्रमोद कसेर,आरक्षक क्रमांक 466 अतुल सिंग,आरक्षक क्रमांक836 मुरलीधर भार्गव,,एवम समस्त थाना स्टाफ की भूमिका सराहनिय थीकोनी में भी रहा हैं इसी तरह के प्रकरण में आरोपी
आरोपी सुबोध शुक्ला ने पिछले वर्ष ट्रक वालो से भी उक्त तरीके से कोनी थाना क्षेत्र में लूट की घटना कारित किया जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी कर अभियोग पत्र पेश किया गया था।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!