June 3, 2021
बैंक कर्मी के सूने मकान में चोरी करने वाला गिरफ्तार
बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने बैंक कर्मी के सुने मकान से दिनदहाड़े चोरी करने का आरोपी व उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ लेपटॉप, पेनड्राइव, सोने का अंगूठी व नगद रकम जब्त किया गया है।सरकंडा थाना क्षेत्र के गुलाब नगर निवासी बैन्क कर्मी 7 मई 2021 को घर मे ताला लगाकर मंगला स्थित बैन्क गया था। दोपहर में अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर घर के अंदर रखे लेपटॉप, पेनड्राइव, सोने का अगूंठी, नगद रकम चोरी कर ले गया । शाम को डियूटी से लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। पुलिस को मुखबीर से एक व्यक्ति द्वारा लेपटॉप बेचने ग्राहक तलाशने की सूचना मिली। सीएसपी सरकंडा निमिषा पांडेय के निर्देश पर घेरा बंदी कर तोरवा पटेल पारा निवासी संदीप कुमार पटेल पिता राजू पटेल उम्र 18 वर्ष 3 माह को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने विधि से संघर्षरत एक बालक के साथ बैन्क कर्मी के घर चोरी करने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया हुआ लेपटॉप, पेनड्राइव, सोने का अगूंठी, नगद रकम सहित 70 हजार का सामान जब्त किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।