अमरकंटक एक्सप्रेस में 7 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
बिलासपुर. नए रेल एसपी के निर्देश पर बनाये गए एन्टी क्राइम यूनिट जीआरपी की टीम ने ट्रेन में गांजा तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 1 से गांजा तस्कर से 07 किलो गांजा बरामद किया गया है।ट्रेनों में गांजा तस्करी को रोकने के लिए जीआरपी की टीम सतत प्रयास कर रही है वही टीम लगातार स्टेशन व प्लेटफार्म में जांच की जा रही है। आइपीएस धर्मेंद्र सिंह छवई रेल एसपी के निर्देश पर जीआरपी के सदस्यों की एक टीम बनाई गई है। जिसके बाद से ट्रेनो में तस्करी होने वाले मादक पदार्थो की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में बिलासपुर जीआरपी की एन्टी क्राइम यूनिट की टीम के सदस्यों को मुखबिर से सूचना मिली की अमरकंटक एक्सप्रेस में एक व्यक्ति बैग में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है सूचना मिलते ही जीआरपी अमला सतर्क हो गया। जिसके बाद टीम युवक की तालाश शुरू कर दी । तब टीम को प्लेटफॉर्म 1 पर वह युवक दिखा जिसके बाद उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। युवक से पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा, टीम ने उसके बैग की तलासी ली तो उसमें 07 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपित युवक ने अपना नाम नाथियल लकड़ा थाना रखुनाथपाली जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा का रहने वाला बताया। आरोपि के खिलाफ जीआरपी ने धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इस कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी हरीश शर्मा, उपनिरीक्षक भूपेश राठौर,प्रधान आरक्षक इंद्रजीत बघेल, आरक्षक मन्नू प्रजापति, लक्षमण गाईन, राजा दुबे और मनबोध भोई शामिल थे।