एक दिवसीय राज्य स्तरीय बिलासपुर जीएनएस कप का किया गया आयोजन

बिलासपुर. बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट चेस असोसीएशन एवं बिलासपुर लायंस क्लब के संयोजित तत्वावधान में आज एक दिवसीय राज्य स्तरीय पहला बिलासपुर जी एन एस कप का आयोजन किया गया । बिलासपुर चेस असोसीएशन छत्तीसगढ़ चेस असोसीएशन की ही शाखा है। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन शहरो से प्रतियोगीयों ने भाग लिया।  लगभग 100 प्रतियोगियों की शानदार रेजिस्टरेसन के साथ सी एम डी स्थित लायंस भवन में यह प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति mjf लायन गुरदीप सिंह आज़मानी थे जो की पूर्व में चेस के नैशनल चैम्पीयन रहे है ।

साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति के रूप में कार्यक्रम के  प्रायोजक तक्षशिला कोचिंग के निर्देशक श्री कपिल अग्रवाल मौजूद थे।
कार्यक्रम के सह आयोजक बिलासपुर लायंस क्लब से उनके अध्यक्ष लायन परमजीत सिंह सलुजा, सचिव सी ए रौनक़ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरभजन सिंह गंभीर, पूर्व अध्यक्ष लायन अरविंद दीक्षित, लायन अमरजीत सिंह दुआ, लायन डॉक्टर अरुण शुक्ला जी लायन एन के भंडारी जी लायन देवेंद्र  टुटेजा जी लायन जसपाल  सिंह आनंद एवं अन्य लायन सदस्य मौजूद थे ।
*बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट चेस असोसीएशन के अध्यक्ष सी ए नवीन कुमार अग्रवाल जी* ने बताया की यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अपने आप में ख़ास है, यहाँ बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के प्रतियोगि शामिल हुए है, महिलाओं एवं वरिष्ट नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष ईनाम रखा गया है। सभी विजेताओं के लिए ट्रोफ़ी के साथ कैश प्राइज़ भी रखें गए है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के कारण हमारे ओरबिटर भी बाहर से आए थे दुर्ग से श्रीमान रॉकी देवांगन एवं मुंगेली से श्रीमान ओम् प्रकाश जी थे।
आगे उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रय उनके सचिव विक्रांत कक्कड़, कोषाध्यक्ष सी ए अर्जुन अग्रवाल, सी ए पवन अग्रवाल, अमित दुबे, रोहित रजक, अनुभव पटेल, राजू साहू, संदीप मिश्रा, हर्ष साहू, विशाल अग्रवाल, अभिषेक सिंह को भी जाता है।
मुख्य अथिति ने अपने शतरंज से जुड़ी यादें एवं भावनायें साझे किए, उन्होंने बताया की किस तरह से वे अपने समय में राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होते थे।  उन्होंने सभी प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाया एवं अपनी तरफ़ से हर विजेता को अतिरिक्त धन राशि का ईनाम घोषित किया।  संध्या समापन में सभी विजेताओं को ईनाम की धनराशि, मोंमेंटो एवं प्रस्सति पत्र से नवाज़ा गया। सभी आगूंतको का धन्यवाद दिया गया और आश्वस्त किया गया कि भविष्य में भी इस तरह के अवसर लाए जाएँगे और प्रतियोगियों से सहभागिता का अनुरोध किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!