OnePlus ने लॉन्च की पहली स्मार्टवॉच OnePlus Watch, जानें कीमत और फीचर्स


नई दिल्ली. OnePlus 9 सीरीज की पहली स्मार्टवॉच OnePlus Watch को लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टवॉच के साथ कंपनी ने अब वियरेबल सेगमेंट में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. स्मार्टवॉच को यूजर्स OnePlus TV से कनेक्ट कर टीवी का वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं. ये डिवाइस आपको सिंगल वेरिएंट और दो कलर में मिलेगी.

कीमत होगी इतनी
अब आप इस स्मार्टवॉच की कीमत और इसके खास फीचर्स के बारे में भी जान लीजिए. कंपनी के मुताबिक, भारत में ये डिवाइस आपको 16,999 रुपये में मिलेगी. हालांकि इंडियन वेबसाइट पर लिस्टेड यूजर्स इसे ब्लैक और व्हाइट दो कलर वेरिएंट में 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि अभी ये क्लियर नहीं है कि ये डिवाइस वेबसाइट पर कब से उपलब्ध होगी. OnePlus Watch सिंगल चार्ज में दो हफ्ते की बैटरी लाइफ दे सकती है और यह डिवाइस Warp Charge सपोर्ट के साथ होगी.

सबसे खास फीचर

OnePlus Watch के सबसे खास फीचर की बात करें तो यूजर्स इसे OnePlus TV से कनेक्ट कर सकते हैं और इसके बाद OnePlus TV के वॉल्यूम को स्मार्टवॉच की मदद से कम या ज्यादा कर सकते हैं. अगर आप टीवी देखते हुए सो गए हैं तो OnePlus Watch अपने आप टीवी को बंद कर देगी, लेकिन ये फीचर कुछ चुनिंदा टीवी मॉडल में ही उपलब्ध होगा.

1.9 इंच का एमोलेड डिस्प्ले
OnePlus Watch के साइड पैनल में दो बटन दिए गए हैं और यह स्मार्टवॉच सर्कुलर डायल में साइज 46mm के साथ होगी. इसमें आपको 1.9 इंच का एमोलेड डिस्प्ले भी मिलेगा जिसमें आपको 50 से ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे. इसे आप अपनी पसंद के अनुसार बदल भी सकते हैं. स्मार्टफोन में हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग फीचर भी होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!