पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आनलाईन आवेदन अब 1 जुलाई तक

बिलासपुर. जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज, आईटीआई, पालिटेक्निक में अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, उनके लिए 01 जुलाई 2021 तक तिथि बढ़ा दी गई है। कोविड-19 लाॅकडाउन के चलते महाविद्यालयों में प्रवेश विलंब तथा परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित होने के कारण शिक्षा सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति हेतु वंचित विद्यार्थियों के लिए आनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12 से उच्चतर) के आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाईट पर आनलाईन की जा रही है। निर्धारित तिथि 01 जुलाई तक पात्र विद्यार्थी द्वारा आनलाईन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) की प्रक्रिया की जायेगी। इसी प्रकार 03 जुलाई तक ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक किया जायेगा तथा 07 जुलाई तक सेंक्शन आर्डर लाक एवं संस्थाओं द्वारा के.वाय.सी. जमा किया जायेगा।
इन तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल लाक अथवा सेंक्शन आर्डन लाक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।