मेमन बोली को बढ़ावा देने ऑनलाइन स्पर्धा का आयोजन हुआ
बिलासपुर. मेमन जमात के द्वारा 11 अप्रैल को वर्ल्ड मेमन डे मनाया गया ।इस अवसर पर मेमन बोली को बढ़ावा देने के लिए मेमन बोली कि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें मेमन जमात के 50 बच्चो ने मेमन बोली का 1 मिनट का वीडियो बना कर ऑनलाइन भेजा।बच्चो के उत्साह को देख कर बिलासपुर मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद मेमन ने सभी प्रतिभागियों का सम्मान करने का फैसला लिया। 11 अप्रैल मेमन डे के दिन मेमन बोली प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी को मेमन डे का मफलर, मोमेंटो , प्रमाण पत्र एवम कैडबरी का गिफ्ट पैक दे कर हौसला अफजाई की गई।
ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन की बिलासपुर यूथ विंग के द्वारा वर्ल्ड मेमन डे की सुबह 12 बजे 150 फूड पैकेट विभिन्न आश्रम मे वितरण किया गया ,शाम 5 बजे मेमन जमात खाने में मेमन डे का केक काटा गया और शाम 7 बजे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन मे 150 मुसाफिर को रात के खाना का पैकेट वितरण किया गया।इस अवसर पर बिलासपुर मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा कि मेमन डे मौके पर सभी को ऐसे प्रोग्राम का आयोजन करना चाहिए जिससे जरूरतमंद लोग तक मदद पहुंच जाती है।इस मौके पर बिलासपुर मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद मेमन , ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन यूथ विंग के कन्वेनर जहांगीर भाभा , बिलासपुर ज़ोन के जोनल सेक्रेटरी आरिफ शेखनी, मेमन जमात के तैयब छोगाड़ा, शब्बीर मीठा, अशरफ मेमन , हारून रिज़वी, अख्तर मेमन, नावेद बुखारी, हामिद दरिया, असलम शाकरिया, आसिफ मेमन , तोफिक दरिया, राशिद मेमन ,कासिम अब्दुल्लाह, सोहैल मेमन, साहिल भाभा,कामरान मेमन, अल्फाज मेमन,अनास मेमन, सूफियान मेमन एवम बड़ी संख्या में मेमन जमात के सदस्य उपस्थित थे।