प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा किया जा रहा है ऑनलाइन सिंगिंग कम्पीटीशन का आयोजन
बिलासपुर. प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज बिलासपुर इकाई के द्वारा अभी लाकडाउन का पालन करते हुए आनलाइन सिंगिंग कम्पीटीशन का आयोजन चल रहा है। जिसमें पूरे प्रदेश से डेढ़ मिनट का गीत गाकर विडियो मंगाया जा रहा है और उसे फेसबुक आई डी पर अपलोड किया जा रहा है। सभी को लाइक के आधार पर विनर घोषित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को प्रदेश सचिव (युवा प्रकोष्ठ) आदित्य मिश्रा के द्वारा ब्राह्मणो का सुर संग्राम कहा गया है। 16 से विडियो अपलोड किया जा रहा है। 25 तक अपलोड करेगे फिर 2 मई को विनर घोषित कर दिया जाएगा। यह जानकारी बिलासपुर जिला अध्यक्ष अंकित दुबे ने दी।पोस्टर बनाकर वायरल करने की जिम्मेदारी संगठन मंत्री अनमोल तिवारी को दिया गया है। इस तरह प्रदेश प्रमुख ( युवा प्रकोष्ठ) मोहित मिश्रा और उनकी पूरी बिलासपुर जिला की युवा टीम के द्वारा मिलकर संगठन के नियमों का पालन करते हुए यह काम किया जा रहा है। जिसमें संजय तिवारी, अंकित मिश्रा, स्वर्णा गौरहा, प्रीति दुबे, साक्षी पान्डेय, ओम तिवारी, अमन दुबे, शुभम शुक्ला, अनुराग तिवारी, अशु गौरहा, दीक्षा तिवारी, एकता आदि शामिल हैं। विनर को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। अभी तक कार्यक्रम में बहुत से विडियो आ चुके हैं। यह कार्यक्रम करोना रूपी दहशत भरे माहौल को हल्का करने में संजीवनी का काम कर रहा है और लोग इन्ज्वाय भी कर रहे है।