देश में सिर्फ बांटो और काटो का काम चल रहा है: टीएस सिंहदेव
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों ने ली शपथ
बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के शहर व ग्रामीण अध्यक्षों का शपथ समारोह में उपस्थित प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि संत शंकराचार्य को प्रयागराज में गंगा स्नान से रोका गया है। क्या उन्हें गंगा स्नान करने का अधिकार नहीं है, ये कौन सा सनातन धर्म है, कौन सी हिंदूवादी है, बड़ा हिन्दुओं का ढिंढोरा पीटने वाले वे कौन है। हिंदुत्व के नाम पर देश तोडऩे की साजिश की जा रही है। देश के इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि हमारे शंकराचार्य का ऐसा अपमान हुआ हो। देश में सिर्फ बांटो और काटो का काम चल रहा है।
कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा और ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने शपथ ग्राहण की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी की अंदरूनी कलह पर लगाम कसते हुए नसीहत दी कि अनुशासन ही सर्वोपरि है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर किसी के बीच कोई मनमुटाव है, तो उसे बंद कमरे में सुलझाएं, मीडिया या माइक के सामने बयानबाजी कर तमाशा न बनाएं। उन्होंने नए जिलाध्यक्षों को कहा कि आधा पार दुकान आधा पार मकान, अब नहीं चलेगा, अध्यक्षों को फुल टाइम जॉब करना ही पड़ेगा। वहीं अंतर्कलह को लेकर कहा कि, हमें कभी भी पार्टी लाइन से बाहर और अनुशासन से बाहर काम नहीं करना है।


