जब एक शिक्षक अपनी कक्षा में लगातार जाता है तभी एक चंद्रयान अपनी कक्षा में पहुंच पाता है  : अजय श्रीवास्तव 

बिलासपुर . शिक्षक दिवस के उपलक्ष में रोटरी क्लब बिलासपुर के द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल लिंगियाडीह में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान  किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आधारशिला  के डायरेक्टर  अजय श्रीवास्तव  उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रेडाई अध्यक्ष सोहेल हक  उपस्थित रहे  ।प्राचार्य  एम. के. मिश्रा  की अध्यक्षता में सम्मान समारोह संपन्न हुआ ।सभी शिक्षकों का श्रीफल एवं पेन देकर  सम्मान किया गया । श्री श्रीवास्तव  ने कहा कि जब एक शिक्षक अपनी कक्षा में लगातार जाता है तभी एक चंद्रयान अपनी कक्षा में पहुंच पाता है ।इस प्रेरक वाक्य के द्वारा उन्होंने सभी शिक्षकों का सम्मान किया । डॉ राकेश सक्सेना  ने प्राचार्य डॉक्टर एम के मिश्रा  का सम्मान किया। इस सम्मान समारोह शाला  परिवार से प्राचार्य डॉ एमके मिश्रा ,वरिष्ठ व्याख्याता अनामिका तिवारी ,रिचा तिवारी, निहारिका तिवारी ,रंजना तिवारी, धीरेंद्र शर्मा, डी काली रत्नम ,दीपा सी ,मुनमुन चक्रवर्ती, अरुंधति साहू ,प्रतिभा टोप्पो, दिव्या यादव, दिव्या भगत, वर्षा पांडे, शैलेंद्र शर्मा ,गौरव मंगरुलकर ,अशोक देवांगन, रोली सिंह ठाकुर ,संगीता तिवारी, तहजीब कादिर, लीना कौशिक, रेनु मिश्रा, श्रेया वर्मा, अमित जायसवाल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।रोटरी क्लब बिलासपुर के प्रेसिडेंट आशीष अग्रवाल , सचिव  पवन नालोटिया  सदस्य  चंचल सलूजा एवं डॉक्टर राकेश सक्सेना इस समारोह में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजना तिवारी ने किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!