दिल्ली दरबार से आया ओपी चौधरी को बुलावा, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
बिलासपुर. वर्ष 2018 से भाजपा की राजनीति में सक्रिय हुए कलेक्टर ओपी चौधरी का नाम अब राज्य के उन शीर्ष नेताओं में गिना जा रहा है,जो लोग सीएम की दौर में शमिल है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में रायगढ़ सीट से ओपी चौधरी ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। अपने कलेक्ट्री कार्यकाल के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी व अमित शाह के कहने पर नौकरी छोड़कर भाजपा में प्रवेश किया था। हालाकि वर्ष 2018 में भाजपा को सत्ता से दूर होना पड़ा था।हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सीएम का चेहरा सामने नहीं लाया था। चुनाव जीतते ही दिल्ली दरबार से ओपी चौधरी को बुलावा भेजा गया है। वे अभी दिल्ली में है। ऐसा भी कहा जा रहा है। ओपी चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने खुद को जूनियर कार्यकर्ता कहकर पल्ला झाड़ लिया हो। लेकिन ये पक्का है कि विधायक ओ पी चौधरी को कुछ अहम पद जरूर मिलने वाला है। दरसल सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि विधायक ओपी चौधरी को दिल्ली बुलावा आया है। सूत्र बता रहे है कि विधायक ओपी चौधरी को अमित शाह के कार्यालय से फोन आया था,उन्हें दिल्ली बुलाया गया है। दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के बुलावे के बाद आज ओपी चौधरी देर रात रायपुर पहुंचें। और फिर सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। हालांकि खबरें ये भी आ रही है कि ओपी चौधरी के अलावे कुछ और नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है। दिल्ली में उन सभी नेताओं की भाजपा शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात होगी।
Related Posts

सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया

पुलिस की बर्बरता से क्षुब्ध ग्रामीण ने किया कीटनाशक का सेवन, एसपी ने दिए जांच के आदेश
