January 16, 2023
अभाविप के बिलासपुर महानगर छात्र सम्मेलन में शामिल होंगे ओपी चौधरी
बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के अमृत महोत्सव वर्ष को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों का जिला सम्मेलन जनवरी माह में होना है l बिलासपुर महानगर में छात्रों का सम्मेलन दिनांक 18 जनवरी को क्रिकेट अकेडमी महामाया चौक में होना है जिसका पोस्टर विमोचन क्रिकेट अकेडमी में अभाविप् बिलासपुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। इस छात्र सम्मेलन में हजारों की संख्या में पूरे बिलासपुर से छात्र छात्राओं की उपस्थिति रहेगी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पे पूर्व कलेक्टर व युवाओं के आदर्श ओ. पी. चौधरी जी रहेंगे। महानगर छात्र सम्मेलन में शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी जिसमें सभी समाज व संगठन के लोगो के द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा भी किया जायेगा। महानगर छात्र सम्मेलन का नाम छात्र चेतना दिया गया है, पोस्टर विमोचन में प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल संगठन मंत्री,महेश साकेत, शैलेश द्विवेदी, विकास पांडेय, संतोष सोनी, समीर शुक्ला,यज्ञदत्त वर्मा, आयुष तिवारी, शुभम पाठक,राशि त्रिवेदी, हेमांशू कौशिक, जितेंद्र, विशाल, अभिषेक, संस्कार, इंदीवर, ऐश्वर्य, भूमिका, अनुराग, घनश्याम, कुबेर, प्रदीप इत्यादि लोग मौजूद रहे।