इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का खुल्लम खुल्ला ऐलान, राहुल द्रविड़ मेरा पहला प्यार

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज और टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ भले ही सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. हाल ही में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है कि राहुल द्रविड़ उनका पहला प्यार हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस का खुल्लम-खुल्ला ऐलान

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने राहुल द्रविड़ को अपनी पहली मोहब्बत बताया है. ऋचा चड्ढा ने कहा कि वह अब क्रिकेट को ज्यादा फॉलो तो नहीं करती हैं, लेकिन कभी-कभी केवल राहुल द्रविड़ को देखने के लिए मैच देखती थीं.

राहुल द्रविड़ को बताया पहला प्यार 

ऋचा चड्ढा ने कहा कि जब से राहुल द्रविड़ ने संन्यास लिया है, तब से उन्होंने क्रिकेट देखना ही बंद कर दिया था. चड्ढा ने कहा, ‘अपने बचपन के दिनों में मैं क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन नहीं थी. हां, मेरा भाई क्रिकेट खेला करता था. एक समय था जब मैं टीवी पर क्रिकेट मैच देखती थीं. मुझे राहुल द्रविड़ को खेलते देखना अच्छा लगता था. जब वह टीम से हटे, तब से मैंने क्रिकेट फॉलो करना छोड़ दिया. मेरी पहली मोहब्बत राहुल द्रविड़ हैं.’

टीम इंडिया के हेड कोच हैं राहुल द्रविड़

बता दें कि राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं. राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन और 344 वनडे मैचों में 10889 रन बनाए हैं. हाल ही में राहुल द्रविड़ को रवि शास्त्री की जगह टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!