रेल खण्डों में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मण्डल के दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा । यह कार्य दिनांक 01 से 31 अक्टूबर, 2021 (सितम्बर माह में) प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को 04 घंटे के लिए किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- बीच में नियत्रित होने एवं देरी रवाना होने वाली गाडियां-01. दिनांक 08 एवं 22 अक्टूबर, 2021 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 08239 गेवरारोड- ईतवारी स्पेशल को दुर्ग में 20 मिनट नियत्रित की जायेगी ।02. दिनांक 09 एवं 23 अक्टूबर, 2021 (शनिवार) को ईतवारी से छूटने वाली 08240 ईतवारी-बिलासपुर स्पेशल को इतवारी से 01 घंटे देरी से रवाना की जायेगी ।