ऑपरेशन राहुल सफल : अपोलो हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम कर रही उपचार
बिलासपुर. देश का सबसे लंबा और बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो चुका है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गाँव के बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। राहुल ने मौत को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली है। एक एंबुलेंस उसे लेकर बिलासपुर के अपोलो अस्पताल लाया गया हैl जहा उसका उपचार शुरु हो गया है l चारों तरफ ख़ुशी का माहौल है . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेस्क्यू टीम के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सेना और NDRF के जवानों को बधाई दी है। जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गाँव में राहुल को बोरवेल से निकालने का यह रेस्क्यू ऑपरेशन रात 11.30 बजे के बाद खत्म हुआ। राहुल को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । राहुल शुक्रवार दोपहर को अपने घर के पीछे की बाड़ी में बने एक खुले बोरवेल में गिर गया था । शुक्रवार दोपहर से मंगलवार रात तक राहुल को सकुशल बाहर निकालने के लिए जांजगीर जिले के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल, NDRF, SDRF, SECL और सेना के जवान रात-दिन एक कर डटे हुए थे। सबका एक ही मकसद था, किसी भी तरह राहुल के बाहर निकालना है l आखिरकार 105 से भी अधिक घंटों की मशक्कत के बाद सेना के जवान राहुल को उस अंधी खोह से बाहर निकाल लेने में सफल हो गए . बाहर मौजूद डॉक्टरों ने उसका प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण किया और एक एम्बुलेंस के जरिये सीधे अपोलो के लिए रवाना किया। एंबुलेंस में विशेषज्ञ डॉक्टरों की पूरी टीम मौजूद है।