‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान हमला करेगा तो भारत पीछे नहीं हटेगा

नयी दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो भारत पीछे नहीं हटेगा और जवाबी हमला करेगा। बैठक में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राजनीतिक नेताओं ने परिपक्वता दिखाई। कोई बहस नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह बैठक व्यापक राजनीतिक सहमति के लिए थी।

सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और उसके बाद की स्थिति पर बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं को जानकारी दी। गत 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और विपक्षी नेताओं की पिछले एक पखवाड़े में यह दूसरी बैठक है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!