August 1, 2022
OPPO ला रहा कम कीमत वाला शानदार Smartphone
OPPO बहुत जल्द भारत में धुआंधार स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. मॉडल का नाम OPPO A77 होगा. यह OPPO A76 के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा, जिसकी घोषणा इस साल की शुरुआत में की गई थी. टिप्सटर मुकुल शर्मा ने प्रकाशन 91Mobiles को बताया है कि OPPO A77 अगस्त के पहले सप्ताह तक देश में लॉन्च होगा. रिपोर्ट में आगामी पेशकश की कीमत और प्रमुख विशिष्टताओं का भी खुलासा किया गया है. आइए जानते हैं OPPO A77 की कीमत (OPPO A77 Price In India) और फीचर्स…
OPPO A77 Price In India
रिपोर्ट में कहा गया है कि OPPO A77 के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16,000 रुपये से कम होगी और हाई मॉडल के लिए इसकी कीमत थोड़ी अधिक होगी. स्मार्टफोन सनसेट ऑरेंज और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
OPPO A77 Launch Date In India