विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

 

 

नयी दिल्ली. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के 16 घटक दलों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। विपक्ष ने यह मांग पहलगाम आतंकी हमले, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और अमेरिका की ओर से की गई संघर्षविराम घोषणा जैसे अहम राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों पर चर्चा के लिए की है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सहित 16 विपक्षी दलों के लोकसभा नेताओं ने इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। हस्ताक्षर करने वालों में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हैं।

बैठक के बाद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि यह विषय केवल राजनीतिक नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और लोकतांत्रिक जवाबदेही से जुड़ा हुआ है। विपक्षी दल चाहते हैं कि सरकार संसद में विस्तृत जानकारी दे और सभी पक्षों को विचार रखने का अवसर दे।

दीपेंद्र ने कहा कि संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, पहलगाम हमले की गंभीरता और अमेरिका की भूमिका जैसे मुद्दों पर खुली चर्चा होनी चाहिए।

तृणमूल नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा कि सरकार संसद को जवाबदेह है, और संसद देश की जनता के प्रति। ऐसे में विशेष सत्र बुलाया जाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!